Advertisement

VIDEO: धोनी ने मना किया और मैथ्यू हेडन नहीं माने, फिर 'मोंगूज बैट' से गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज मैथ्यू हेडन अपना 50वां जन्मदिन मना रहे है। हेडने ने अपने करियर के दौरान कई यादगार पारियां खेली है और गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाई है लेकिन क्रिकेट फैंस को उनकी वो पारी जरूर याद होगी...

Advertisement
Matthew Hayden Destructive batting against Delhi with mongoose bat
Matthew Hayden Destructive batting against Delhi with mongoose bat (Image Source: Google)
Shubham Shah
By Shubham Shah
Oct 29, 2021 • 03:32 PM

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज मैथ्यू हेडन अपना 50वां जन्मदिन मना रहे है। हेडने ने अपने करियर के दौरान कई यादगार पारियां खेली है और गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाई है लेकिन क्रिकेट फैंस को उनकी वो पारी जरूर याद होगी जब उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स(दिल्ली कैपिटल्स) के खिलाफ मोंगूज बैट से गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटे थे।

Shubham Shah
By Shubham Shah
October 29, 2021 • 03:32 PM

इस मैच में दिल्ली की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए वीरेंद्र सहवाग के 38 गेंदों में 74 रन की बदौलत 5 विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाए।

Trending

दिल्ली की टीम के खिलाफ जब हेडन ने बल्लेबाजी करनी शुरू की तो उन्होंने गेंदबाजों से खिलवाड़ करना शुरू किया। 43 गेंदों में जब उन्होंने 93 रनों की धुआंधार पारी खेली तब हेडन से ज्यादा लोग उनके मोंगूज बैट की तारीफ कर रहे थे। हेडन की इस पारी में कुल 9 चौके और 7 छक्के शामिल थे। इसके अलावा तब धोनी की गैरमौजूदगी में टीम की कमान संभाल रहे सुरेश रैना ने 34 गेंदों में 49 रनों की पारी खेली थी और चेन्नई ने स्कोर को 19.1 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया था।

कहा जाता है कि इस मैच से पहले हेडन मोंगूज बैट से जब खेलने वाले थे तब कप्तान धोनी ने उन्हें ऐसा करने से मना किया था। हालांकि हेडन ने दिल्ली के खिलाफ आतिशी पारी खेलकर कप्तान को खुश कर दिया।

देखें मैथ्यू हेडन की मोंगूज बैट से धमाकेदार पारी-

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

Advertisement

Advertisement