‘Matthew Hayden Didn’t Speak To Me For 2-3 Years’, Says Robin Uthappa After He Sledged Him During Th (Image Source: Google)
क्रिकेट के मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के मैचों में एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड देखने को मिलते है। लेकिन इसके अलावा मैदान पर दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों के बीच एक अलग सा तनाव देखने को मिलता है और खिलाड़ी एक-दूसरे पर छिंटाकशी करते है।
इसी क्रम में भारत के शानदार बल्लेबाज रोबिन उथप्पा ने साल 2007 में हुए भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि उनके और ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज मैथ्यू हेडन के बीच कुछ ऐसा हुआ जिससे हेडेन ने 2-3 सालों तक भारतीय बल्लेबाज से बात नहीं की।
उथप्पा ने कहा कि उस सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम भारतीय खिलड़ियों पर लगातार कुछ ना कुछ बयानबाजी कर रही थी और जहीर खान और एक-दो तेज गेंदबाजों के अलावा और कोई बल्लेबाज उन्हें जवाब नही दे रहा था।