Matthew Hayden Best Test XIs of 21St Century: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने 21वीं सदी की अपनी बेस्ट टेस्ट इलेवन चुनी है। अपनी इस टीम में उन्होंने साथी खिलाड़ी रहे रिकी पोंटिंग को शामिल नहीं किया है। बता दें कि पोंटिंग टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दीसरे नंबर पर हैं। इसके अलावा उनकी टीम में सचिन तेंदुलकर भी नहीं हैं, जिन्होंने इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।
हेडन ने ईएसपीएनक्रिकइनफो से बातचीत में चुनी गई इस टीम में ऑस्ट्रेलिया के पांच, इंग्लैंड और भारत के दो-दो, वहीं वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के एक-एक खिलाड़ी को जगह दी है।
हेडन ने अपनी टीम में बतौर ओपनर एलिस्टर कुक और डेविड वॉर्नर को चुना है। इसके अलावा नंबर तीन पर जैक कैलिस औऱ चौथे नंबर पर ब्रायन लारा है। हेडन ने लारा को अपनी टीम का कप्तान भी बनाया है। नंबर पांच और छह पर वीवीएस लक्ष्मण को रखा है।