भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम फिलहाल मज़बूत स्थिति में नजर आ रही है और इसमें सबसे बड़ा योगदान ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर मैथ्यू कुहनेमन ने दिया जिन्होंने इंदौर टेस्ट की पहली पारी में पांच विकेट चटकाकर भारतीय बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। कुहनेमन ने नौ ओवर में 16 रे देकर 5 विकेट चटकाए जिसके चलते भारतीय टीम पहली पारी में सिर्फ 109 रन ही बना पाई।
पहली पारी के हीरो रहे कुहनेमैन ने दिन का खेल खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया की अप्रोच के बारे में बात की और ये भी खुलासा किया कि उन्होंने रविंद्र जडेजा से दूसरे टेस्ट के बाद बॉलिंग टिप्स मांगे थे लेकिन उन्होंने मज़ाकिया अंदाज़ में जवाब देते हुए कहा कि वो सीरीज के बारे में बताएंगे।
कुहनेमन ने कहा, “मैंने जडेजा से दूसरे टेस्ट के बाद कहा, क्या आपके पास मेरे लिए कोई टिप्स है? उन्होंने कहा 'हां, सीरीज के अंत में बताऊंगा। जिस तरह से वो अपनी क्रीज का उपयोग करता है और शायद सबसे बड़ी चीज जो मैंने दिल्ली में सीखी कि जब गेंद पुरानी हो जाती है तो वो अपनी गेंद की लंबाई थोड़ी कम कर लेता है। शायद यही मुख्य चीज है जिसे मैंने दूसरे टेस्ट से सीखा और इस टेस्ट में लाया। मैं फुल लेंग्थ पर नहीं डालना चाहता, विशेषकर ऐसे विकेट पर जो नीचे रहता है, उस 5-6 मीटर की लंबाई पर लगातार बने रहना चाहता हूं।”