Advertisement
Advertisement
Advertisement

Matthew Kuhnemann ने मांगे जडेजा से टिप्स, जडेजा ने दिया Epic जवाब

ऑस्ट्रेलिया के युवा स्पिनर मैथ्यू कुहनेमन इस समय भारतीय पिचों पर अपनी घूमती गेंदों से भारतीय बल्लेबाजों को जमकर तंग कर रहे हैं। तीसरे टेस्ट की पहली पारी में तो उन्होंने पांच विकेट भी ले लिए।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav March 02, 2023 • 13:00 PM
Cricket Image for Matthew Kuhnemann ने मांगे जडेजा से टिप्स, जडेजा ने दिया Epic जवाब
Cricket Image for Matthew Kuhnemann ने मांगे जडेजा से टिप्स, जडेजा ने दिया Epic जवाब (Image Source: Google)
Advertisement

भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम फिलहाल मज़बूत स्थिति में नजर आ रही है और इसमें सबसे बड़ा योगदान ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर मैथ्यू कुहनेमन ने दिया जिन्होंने इंदौर टेस्ट की पहली पारी में पांच विकेट चटकाकर भारतीय बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। कुहनेमन ने नौ ओवर में 16 रे देकर 5 विकेट चटकाए जिसके चलते भारतीय टीम पहली पारी में सिर्फ 109 रन ही बना पाई।

पहली पारी के हीरो रहे कुहनेमैन ने दिन का खेल खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया की अप्रोच के बारे में बात की और ये भी खुलासा किया कि उन्होंने रविंद्र जडेजा से दूसरे टेस्ट के बाद बॉलिंग टिप्स मांगे थे लेकिन उन्होंने मज़ाकिया अंदाज़ में जवाब देते हुए कहा कि वो सीरीज के बारे में बताएंगे।

Trending


कुहनेमन ने कहा, “मैंने जडेजा से दूसरे टेस्ट के बाद कहा, क्या आपके पास मेरे लिए कोई टिप्स है? उन्होंने कहा 'हां, सीरीज के अंत में बताऊंगा। जिस तरह से वो अपनी क्रीज का उपयोग करता है और शायद सबसे बड़ी चीज जो मैंने दिल्ली में सीखी कि जब गेंद पुरानी हो जाती है तो वो अपनी गेंद की लंबाई थोड़ी कम कर लेता है। शायद यही मुख्य चीज है जिसे मैंने दूसरे टेस्ट से सीखा और इस टेस्ट में लाया। मैं फुल लेंग्थ पर नहीं डालना चाहता, विशेषकर ऐसे विकेट पर जो नीचे रहता है, उस 5-6 मीटर की लंबाई पर लगातार बने रहना चाहता हूं।”

आगे बोलते हुए उन्होंने कहा, "मैं जडेजा और अश्विन का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं, इसलिए सीरीज से पहले देखा कि उन्होंने पिछले कुछ वर्षों में कैसी गेंदबाजी की है। अब मैं यहां रह सकता हूं और अपने करियर के बाकी समय यहां खेल सकता हूं, ये बहुत बढ़िया है।"

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 88 रनों की अहम लीड हासिल कर ली है और अब भारत को इस मैच में वापसी करने के लिए बल्ले से शानदार खेल दिखाना होगा। अगर दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाज चूके तो ऑस्ट्रेलिया इस सीरीज में वापसी कर लेगा।


Cricket Scorecard

Advertisement