India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में दूसरा टी-20 मैच के दौरान पूर्व भारतीय कप्तान एम एस धोनी की याद ताजा हो गई। भारत की पारी के 9वें ओवर के दौरान स्वेपशन की बॉल पर विकेटकीपर मैथ्यू वेड ने शिखर धवन को स्टंप करने की कोशिश की। वेड के पास धवन को आउट करने के लिए काफी कम समय था।
वेड ने गिल्लियां तो बिखेर दीं लेकिन मामला करीब होने के चलते फैसला थर्ड अंपायर के पास गया। थर्ड अंपायर ने फैसला धवन के पक्ष में दिया लेकिन इस दौरान वेड को ऐसा कुछ कहते सुना गया जिसने भारतीय फैंस समेत कमेंटेटर के चेहरे पर भी मुस्कान ला दी। वेड ने कहा, 'मैं धोनी नहीं हूं मैं धोनी की तरह तेज नहीं हूं।'
वेड के ऐसा बोलने पर बल्लेबाजी कर रहे शिखर धवन के चेहरे पर भी मुस्कान आ जाती है और वह सिर हिलाकर वेड की बात पर सहमति जताते हैं। वहीं कमेंटेटर एडम गिलक्रिस्ट भी वेड की बात को सुनकर हंस देते हैं। वहीं अगर मैच की बात करें तो भारत ने ऑस्ट्रेलिया को सिडनी टी-20 में 6 विकेट से हरा दिया है।
"Not Dhoni, not quick enough like Dhoni!"
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 6, 2020
Live #AUSvIND: https://t.co/L1KY15FYnb pic.twitter.com/IOC7NH2xgb