इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच लॉर्ड्स में चल रहा पहला टेस्ट मैच कोई भी टीम जीते लेकिन 23 वर्षीय इंग्लिश पेसर मैटी पॉट्स ने अपनी बॉलिंग से सभी को अपना दीवाना बना लिया। पॉट्स ने पहली पारी में चार विकेट तो लिए ही लेकिन जब दूसरी पारी में इंग्लैंड को विकेटों की दरकार थी तो एक बार फिर मैटी पॉट्स ही उनके लिए वो काम करते दिखे।
कीवी टीम के खिलाफ दूसरी पारी में पॉट्स का पहला विकेट कप्तान केन विलियमसन थे जो इस टेस्ट में दूसरी बार इस युवा पेसर की धुन पर नाचते दिखे। इस बार भी केन विलियमसन ने पॉट्स की गेंद पर बैकफुट पर शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद ने उनके बल्ले का किनारा लिया और चौथी स्लिप में खड़े जॉनी बेयरस्टो ने कोई गलती नहीं की।
इससे पहले कीवी टीम की पहली पारी के दौरान भी पॉट्स की गेंद पर विलियमसन के बल्ले का किनारा लगा था और विकेटकीपर बेन फोक्स ने आसान सा कैच पकड़कर उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया था। पॉट्स जिस अंदाज़ से इस मैच में गेंदबाज़ी कर रहे हैं उसे देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि इंग्लैंड के इस तेज़ गेंदबाज़ का भविष्य काफी सुनहरा है।
This is some debut
— England Cricket (@englandcricket) June 3, 2022
Scorecard/Clips: https://t.co/w7vTpJwrLP
#ENGvNZ | @MattyJPotts pic.twitter.com/9028Sleasc