नीदरलैंड के इस बल्लेबाज ने वनडे में बनाया अनोखा रिकॉर्ड,ऐसा करने वाले वाले दुनिया के दूसरे क्रिकेटर बने
नीदरेंलैंड के ओपनिंग बल्लेबाज मैक्स ओ'डॉड (Max O'Dowd) ने बुधवार (19 मई) को स्कॉटलैंड के खिलाफ हुए पहले वनडे मैच में अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया। ओ'डॉड ने 102 गेंदों का सामना करते हुए पांच चौकों और एक छक्के...
नीदरेंलैंड के ओपनिंग बल्लेबाज मैक्स ओ'डॉड (Max O'Dowd) ने बुधवार (19 मई) को स्कॉटलैंड के खिलाफ हुए पहले वनडे मैच में अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया। ओ'डॉड ने 102 गेंदों का सामना करते हुए पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 83 रनों की पारी खेली।
ओ'डॉड दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने वनडे करियर के पहले तीन मैच में 50 या उससे ज्यादा रनों की पारी खेली है। ओ'डॉड ने साल 2019 में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपने डेब्यू वनडे मैच में नाबाद 86 रनों की पारी खेली थी। उसके बाद दूसरे मैच में जिम्बाब्वे के खिलाफ ही 59 रन बनाए थे।
Trending
इससे पहले यह कारनामा करने वाले क्रिकेटर भी नीदरलैंड के ही टॉम कूपर थे। कूपर ने साल 2010 में स्कॉटलैंड के खिलाफ डेब्यू वनडे मैच में नाबाद 80 रन बनाए थे। इसके बाद दूसरे मैच में स्कॉटलैंड के खिलाफ 87 रन और तीसरे मैच में केन्या के खिलाफ 67 रनों की पारी खेली थी।
Only two men scored 50+ runs in their first 3 ODI matches and both did it for Netherlands.
— Kausthub Gudipati (@kaustats) May 19, 2021
Tom Cooper in 2010
80* vs SCOT
87 vs SCOT
67 vs KEN
Max O'Dowd in 2019-21
86* vs ZIM
59 vs ZIM
83 vs SCOT (today)#NETHvSCOT
साथ ही वह पहले खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपने वनडे करियर की पहली तीन पारियों में सबसे बड़ा स्कोर बनाकर टीम को जीत दिलाई है।
बता दें कि नीदरलैंड और स्कॉटलैंड के बीच दूसरा वनडे मैच शुक्रवार (21 मई) को खेला जाना था, लेकिन बारिश की संभावना के चलते इस मैच को गुरुवार (20 मई) को ही आयोजित करने का फैसला किया गया।
Max O'Dowd becomes the first ever player to top-score in winning cause in each of the first 3 innings of ODI career.
— Kausthub Gudipati (@kaustats) May 19, 2021
Debut match - 86* v ZIM in 2019 (won)
Second match - 59 v ZIM in 2019 (won)
Third match - 82 v SCOT today (won)#NETHvSCOT