मैक्सवेल को कैरम बॉल से चकमा, इंग्लिस को भी किया जबरदस्त क्लीन बोल्ड—वरुण का जलवा देखें; VIDEO (Image Source: X)
कोलकाता नाइट राइडर्स के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने एक बार फिर आईपीएल में अपने कौशल का जबरदस्त प्रदर्शन किया। पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले जा रहे इस मुकाबले में उन्होंने जोश इंग्लिस और ग्लेन मैक्सवेल जैसे अहम बल्लेबाजों को क्लीन बोल्ड कर विपक्षी टीम की कमर तोड़ दी।
मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में वरुण चक्रवर्ती ने अपनी मिस्ट्री गेंदों से तहलका मचा दिया। पहले उन्होंने 5वें ओवर में आईपीएल डेब्यू कर रहे जोश इंग्लिस को 6 गेंदों में सिर्फ़ 2 रन पर बोल्ड किया। इंग्लिस वरुण की एक सीधी गेंद को स्वीप करने गए लेकिन गेंद उनके बल्ले को चकमा देती हुई सीधे स्टंप्स में जा घुसी।
यहां देखिए VIDEO:
इंग्लिस को भी किया जबरदस्त क्लीन बोल्ड—वरुण का जलवाhttps://t.co/51cs9V0Rm8
mdash; cricankitcinema (ANKITRANA52248) April 15, 2025