ओपनिंग बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) को इंग्लैंड के खिलाफ 1 जुलाई से एजबेस्टन में होने वाले टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के कोविड-19 पॉजिटिव होने के बाद मंयक को टीम में जगह मिली है।रोहित पांच दिन तक आइसोलेशन में रहेंगे, जिसके चलते उनके इस टेस्ट में खेलने को लेकर संशय है।
ईएसपीएनक्रिकइनफो की खबर के अनुसार अग्रवाल सोमवार (27 जून) को इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे और वहीं की सरकार के मौजूदा नियमों के अनुसार उन्हें क्वारंटीन में नहीं रहना होगा। ऐसे में अगर जरूरत पड़ती है तो अग्रवाल खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे।
अग्रवाल को मई में एजबेस्टन टेस्ट के लिए चुनी गई टीम में जगह नहीं मिली थी। लेकिन केएल राहुल के चोटिल होने और रोहित शर्मा के खेलने के लेकर संशय के चलते उन्हें टीम में फिर एंट्री मिल गई है।