मयंक अग्रवाल ने तोड़ा सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड, टेस्ट में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले भारतीय ओपनर बन (Image Credit: Twitter)
भारत के ओपनिंग बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। अपने पारी में 9वां रन बनाते ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने 1000 रन पूरे कर लिए।
मयंक अग्रवाल भारत के लिए टेस्ट में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। मयंक ने सिर्फ 19 पारियों में यह मुकाम हासिल किया। इस मामले में उन्होंने महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर को पीछे छोड़ा। गावस्कर ने 21 पारियों मे अपने 1000 टेस्ट रन पूरे किए थे।
इसके अलावा वह बतौर ओपनर सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। इस मामले में भी उन्होंने गावस्कर को पीछे छोड़ा है।