IPL 2020: मयंक अग्रवाल ने तूफानी पारी से रचा इतिहास,सबसे तेज शतक जड़ने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने
किंग्स इलेवन पंजाब के ओपनिंग बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में तूफानी शतक जड़कर इतिहास रच दिया। मयंक ने 50 गेंदों में 10 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 106 रन की पारी
किंग्स इलेवन पंजाब के ओपनिंग बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में तूफानी शतक जड़कर इतिहास रच दिया। मयंक ने 50 गेंदों में 10 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 106 रन की पारी खेली और कप्तान केएल राहुल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 16.3 ओवरों में 183 रनों की साझेदारी की।
मयंक ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 45 गेंदों मे अपना शतक पूरा किया। इसके साथ ही वह बतौर भारतीय आईपीएल में सबसे तेज शतक जड़ने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।
Trending
इस मामले में उन्होंने मुरली विजय का रिकॉर्ड तोड़ा। विजय ने साल 2010 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलते हुए 46 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था। बतौर भारतीय आईपीएल मे सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्डस यूसुफ पठान के नाम है। यूसुफ ने 2010 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 37 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था।
Fastest 100s by Indian players in IPL (balls taken)
— Deepu Narayanan (@deeputalks) September 27, 2020
37 Yusuf Pathan v MI Mumbai BS 2010
45 Mayank Agarwal v RR Sharjah 2020 *
46 Murali Vijay v RR Chennai 2010
47 Virat Kohli v KXIP Bengaluru 2016
48 Virender Sehwag v Deccan Hyderabad 2011#RRvKXIP #IPL2020
इसके अलावा केएल राहुल औऱ मयंक अग्रवाल की जोड़ी ने मिलकर आईपीएल के इतिहास की तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी की है। दोनों ने पहले विकेट के लिए 183 रन जोड़े। इससे पहले डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो ने 2019 में आरसीबी के खिलाफ 185 रन, और 2017 में गौतम गंभीर और क्रिस लिन ने गुजरात लायंस के खिलाफ नाबाद 184 रनों की साझेदारी की थी।
Highest opening partnerships in IPL
— Deepu Narayanan (@deeputalks) September 27, 2020
185 D Warner - J Bairstow SRH vs RCB 2019
184*G Gambhir - C Lynn KKR vs GL 2017
183 M Agarwal - KL Rahul KXIP vs RR 2020 *
167 C Gayle - T Dilshan RCB vs PWI 2013#RRvKXIP #IPL2020