Advertisement
Advertisement
Advertisement

IPL 2020: मयंक अग्रवाल ने तूफानी पारी से रचा इतिहास,सबसे तेज शतक जड़ने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने

किंग्स इलेवन पंजाब के ओपनिंग बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में तूफानी शतक जड़कर इतिहास रच दिया। मयंक ने 50 गेंदों में 10 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 106 रन की पारी

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma September 27, 2020 • 21:05 PM
Mayank Agarwal
Mayank Agarwal (Image Credit: BCCI)
Advertisement

किंग्स इलेवन पंजाब के ओपनिंग बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में तूफानी शतक जड़कर इतिहास रच दिया। मयंक ने 50 गेंदों में 10 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 106 रन की पारी खेली और कप्तान केएल राहुल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 16.3 ओवरों में 183 रनों की साझेदारी की।

मयंक ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 45 गेंदों मे अपना शतक पूरा किया। इसके साथ ही वह बतौर भारतीय आईपीएल में सबसे तेज शतक जड़ने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।

Trending


इस मामले में उन्होंने मुरली विजय का रिकॉर्ड तोड़ा। विजय ने साल 2010 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलते हुए 46 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था। बतौर भारतीय आईपीएल मे सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्डस यूसुफ पठान के नाम है। यूसुफ ने 2010 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 37 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था। 

इसके अलावा केएल राहुल औऱ मयंक अग्रवाल की जोड़ी ने मिलकर आईपीएल के इतिहास की तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी की है। दोनों ने पहले विकेट के लिए 183 रन जोड़े। इससे पहले डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो ने 2019 में आरसीबी के खिलाफ 185 रन, और 2017 में गौतम गंभीर और क्रिस लिन ने गुजरात लायंस के खिलाफ नाबाद 184 रनों की साझेदारी की थी।
 


Cricket Scorecard

Advertisement