Advertisement
Advertisement
Advertisement

मयंक अग्रवाल ने कप्तानी डेब्यू पर 99 रनों की तूफानी पारी से रचा इतिहास, रैना-कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी की

पंजाब किंग्स के नए कप्तान मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने रविवार (2 मई) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 99 रनों की शानदार पारी खेलकर इतिहास रच दिया। मयंक ने 58 गेंदों में 8 चौकों और

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma May 02, 2021 • 22:24 PM
Cricket Image for मयंक अग्रवाल ने कप्तानी डेब्यू पर 99 रनों की तूफानी पारी से रचा इतिहास, रैना-कोहली
Cricket Image for मयंक अग्रवाल ने कप्तानी डेब्यू पर 99 रनों की तूफानी पारी से रचा इतिहास, रैना-कोहली (Image Source: BCCI)
Advertisement

पंजाब किंग्स के नए कप्तान मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने रविवार (2 मई) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 99 रनों की शानदार पारी खेलकर इतिहास रच दिया। मयंक ने 58 गेंदों में 8 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 99 रनों की पारी खेली।

मयंक आईपीएल में नाबाद 99 रनों की पारी खेलने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले सुरेश रैना और क्रिस गेल ने ही यह कारनामा किया था। रैना ने 2013 हैदराबाद के खिलाफ मोहाली में और गेल ने 2019 में  रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मोहाली में नाबाद 99 रन की पारी खेली थी। 

Trending


इसके अलावा वह दूसके कप्तान है जिन्होंने 99 रन की पारी खेली है। इससे पहले 2013 में विराट कोहली ने आरसीबी का कप्तान रहते हुए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ ही 99 रन बनाए थे। 

इसके अलावा आईपीएल में बतौर कप्तान पहले मैच में सबसे बड़ी पारी खेलने के मामले में मयंक दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। इस लिस्ट में पहले नंबर पर संजू सैमसन हैं, जिन्होंने इस सीजन ही 119 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स के श्रेयस अय्यर ने कप्तानी डेब्यू में नाबाद 93 रनों की पारी खेली थी।

बता दें कि नियमित कप्तान केए राहुल बीमार होने के कारण इस मैच से बाहर हो गए थे। अपेंडिसाइटिस की समस्या के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी गैरमौजूदगी में मयंक को टीम की कमान सौंपी गई। राहुल को सर्जरी की जरूरत है, जिसके चलते उनके पूरे सीजन से बाहर होने के कयास लगाए जा रहे हैं। 


Cricket Scorecard

Advertisement