मयंक अग्रवाल ने कप्तानी डेब्यू पर 99 रनों की तूफानी पारी से रचा इतिहास, रैना-कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी की
पंजाब किंग्स के नए कप्तान मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने रविवार (2 मई) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 99 रनों की शानदार पारी खेलकर इतिहास रच दिया। मयंक ने 58 गेंदों में 8 चौकों और
पंजाब किंग्स के नए कप्तान मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने रविवार (2 मई) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 99 रनों की शानदार पारी खेलकर इतिहास रच दिया। मयंक ने 58 गेंदों में 8 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 99 रनों की पारी खेली।
मयंक आईपीएल में नाबाद 99 रनों की पारी खेलने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले सुरेश रैना और क्रिस गेल ने ही यह कारनामा किया था। रैना ने 2013 हैदराबाद के खिलाफ मोहाली में और गेल ने 2019 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मोहाली में नाबाद 99 रन की पारी खेली थी।
Trending
इसके अलावा वह दूसके कप्तान है जिन्होंने 99 रन की पारी खेली है। इससे पहले 2013 में विराट कोहली ने आरसीबी का कप्तान रहते हुए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ ही 99 रन बनाए थे।
99* knocks in IPL:
— Umang Pabari (@UPStatsman) May 2, 2021
Suresh Raina v SRH, Hyderabad, 2013
Chris Gayle v RCB, Mohali, 2019
Mayank Agarwal v DC, Ahmedabad, 2021*#PBKSvsDC
इसके अलावा आईपीएल में बतौर कप्तान पहले मैच में सबसे बड़ी पारी खेलने के मामले में मयंक दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। इस लिस्ट में पहले नंबर पर संजू सैमसन हैं, जिन्होंने इस सीजन ही 119 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स के श्रेयस अय्यर ने कप्तानी डेब्यू में नाबाद 93 रनों की पारी खेली थी।
बता दें कि नियमित कप्तान केए राहुल बीमार होने के कारण इस मैच से बाहर हो गए थे। अपेंडिसाइटिस की समस्या के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी गैरमौजूदगी में मयंक को टीम की कमान सौंपी गई। राहुल को सर्जरी की जरूरत है, जिसके चलते उनके पूरे सीजन से बाहर होने के कयास लगाए जा रहे हैं।