भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे बल्लेबाज औऱ कर्नाटक के कप्तान मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) को फ्लाइट में बीमार पड़ने के बाद अगरतला के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मयंक मंगलवार (30 जनवरी) को त्रिपुरा की राजधानी से कर्नाटक की टीम के साथ दिल्ली जा रहे थे लेकिन फ्लाइट में उन्होंने पानी की जगह कुछ और पी लिया जिसके बाद उनके गले में बेचैनी और जलन होने लगी और उल्टियां भी हुई।
मयंक की तबीयत बिगड़ता देख उन्हें फ्लाइट से उतारकर तुंरत अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज जारी है। फिलहाल मयंक के फैंस के लिए अच्छी खबर ये है कि मयंक खतरे से बाहर हैं और उन्हें 48 घंटे बाद अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है। इस घटना के बाद मयंक अग्रवाल ने बेईमानी का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवा दी है।
अग्रवाल ने अपने मैनेजर के माध्यम से पुलिस में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है। एसपी वेस्ट त्रिपुरा किरण कुमार ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा, "मयंक अग्रवाल एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी हैं। अब उनकी हालत स्थिर है और उनकी हालत सामान्य है। लेकिन उनके मैनेजर ने मामले की जांच के लिए एनसीसीपीएस (न्यू कैपिटल कॉम्प्लेक्स पुलिस स्टेशन) के तहत एक विशेष शिकायत दर्ज कराई है।"
#WATCH | Agartala: On Indian Cricketer Mayank Agarwal's health, Tripura Cricket Association Working Secretary Basudeb Chakraborty says, "I received a phone call that Mayank Agarwal is admitted in an emergency... Mayank Agarwal drank a liquid from a bottle thinking that it was… pic.twitter.com/POTSWMX3dx
— ANI (@ANI) January 30, 2024