Mayank agarwal drink poison
फ्लाइट में बीमार पड़ने के बाद मयंक अग्रवाल हुए अस्पताल में भर्ती, बताया अब कैसी है उनकी हालात
भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे बल्लेबाज औऱ कर्नाटक के कप्तान मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) मंगलवार (30 जनवरी) को त्रिपुरा की राजधानी से कर्नाटक की टीम के साथ दिल्ली जा रहे थे लेकिन फ्लाइट में उन्होंने पानी की जगह कुछ और पी लिया। इसके बाद उनके गले में बेचैनी और जलन होने लगी और उल्टियां भी हुई। बीमार पड़ने के बाद मयंक को अगरतला के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि दाएं हाथ का यह बल्लेबाज खतरे से बाहर है। वहीं अब बल्लेबाज ने अपने स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी है।
अग्रवाल ने इंस्टाग्राम पर अस्पताल से अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, "मैं अब बेहतर महसूस कर रहा हूं। वापसी के लिए तैयार हूं! प्रार्थनाओं, प्यार और समर्थन के लिए सभी को धन्यवाद।" रिपोर्ट्स के मुताबिक 48 घंटे बाद मयंक को अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है। इस बीच, अग्रवाल ने अगरतला के न्यू कैपिटल कॉम्प्लेक्स पुलिस स्टेशन के तहत मामले की आगे की जांच के लिए शिकायत दर्ज कराई है, जिसकी पुष्टि वेस्ट त्रिपुरा के एसपी किरण कुमार ने की है।
Related Cricket News on Mayank agarwal drink poison
-
क्या मयंक अग्रवाल के पानी में मिला था ज़हर? पुलिस में दर्ज हुई शिकायत
भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे ओपनर मयंक अग्रवाल को फ्लाइट में बीमार पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। ...