भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच पहले दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट के नुकसान पर 221 रन बना लिए हैं। पहले दिन भारतीय टीम के हीरो रहे ओपनिंग बल्लेबाज मयंक अग्रवाल, जो 246 गेंद यानी 41 ओवर खेले और 14 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 120 रन बनाए।
पहले ओवर सिर्फ 70 ओवरों का ही खेल हुआ। मयंक ने आधे से ज्यादा ओवर अकेले खेले। उनके लिए यह शतक किसी संजीवनी से कम नहीं है। अपनी इस पारी के दौरान वह पीठ के दर्द से भी परेशान दिखे। बता दें कि मयंक इस मुकाबले से पहले खराब फॉर्म से झूझ रहे थे। पहले टेस्ट मैच में उन्होंने पहली पारी में 13 रन और दूसरी पारी में 17 रन बनाए थे।
That moment when @mayankcricket got to his 4th Test Century
— BCCI (@BCCI) December 3, 2021
Live - https://t.co/KYV5Z1jAEM #INDvNZ @Paytm pic.twitter.com/GFXapG6GQo
रोहित शर्मा औऱ केएल राहुल की गैरमौजूदगी में मयंक को ओपनिंग करने का मौका मिला। पहले टेस्ट में फ्लॉप होने के चलते मयंक पर इस मुकाबले से बाहर होने के खतरा मंडरा रहा था। लेकिन अंजिक्य रहाणे के चोट के कारण बाहर होने के चलते टीम में उनकी जगह बनी रही। बता दें भारतीय टीम को इस महीने साउथ अफ्रीका दौरे पर जाना है, ऐसे में मयंक के लिए यह पारी अहम साबित हो सकती है।