Mayank Agarwal (IANS)
19 फरवरी,नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंग्टन में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के ओपनिंग बल्लेबाज मयंक अग्रवाल के पास एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में डेब्यू करने वाले मयंक ने अब तक 9 टेस्ट मैचों की 13 पारियों में 872 रन बनाए हैं।
अगर वह पहले टेस्ट की पहली पारी में 128 रन बना लेते हैं तो वह टेस्ट क्रिकेट में संयुक्त रूप से सबसे तेज 1000 रन मारने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे।
फिलहाल यह रिकॉर्ड पूर्व भारतीय बल्लेबाज विनोद कांबली के नाम है। कांबली ने अपने करियर की पहली 14 पारियों में 1000 रन पूरे किए थे। दूसरे नंबर पर चेतेश्वर पुजारा हैं,जिन्होंने 1000 रन पूरे करने के लिए 18 पारियां खेली।