इंडियन क्रिकेट टीम का फिटनेस लेवल काफी ऊपर उठ चुका है। यही वजह है आज के समय में सभी युवा खिलाड़ी मैदान पर जितनी प्रैक्टिस करते हैं, वह उतना ही समय जिम को भी देना चाहते हैं। हाल ही में जब शुभमन गिल ने यो-यो टेस्ट में विराट कोहली से ज्यादा स्कोर किया तब सभी ने इस खिलाड़ी की खूब सराहना की और गिल की फिटनेस चर्चाओं का विषय बन गई। लेकिन अब भारतीय टीम के एक और खिलाड़ी ने अपना यो-यो टेस्ट का स्कोर फैंस के साथ साझा किया है जो कि विराट से ही नहीं, बल्कि शुभमन गिल से भी काफी ज्यादा बेहतर है।
दरअसल, यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल हैं। मयंक ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह रनिंग करते नजर आए। इसी वीडियो के शुरुआत में उन्होंने अपना यो-यो टेस्ट का स्कोर साझा किया जो कि 21.1 है।
बता दें कि हाल ही में जब विराट कोहली ने यो-यो टेस्ट दिया था तब उन्होंने 17.2 का स्कोर किया था, वहीं शुभमन गिल की बात करें तो गिल ने इस टेस्ट में 18.7 अंक प्राप्त किये थे। अगर इन दोनों ही खिलाड़ियों के यो-यो टेस्ट के स्कोर की तुलना मयंक अग्रवाल से की जाए तो फैंस खुद एक बड़ा अंतर देख सकते हैं।