Advertisement
Advertisement
Advertisement

दोहरा शतक जमाने के बाद मयंक अग्रवाल को विराट कोहली ने पवेलियन से किया था ऐसा इशारा, वजह आई सामने !

16 नवंबर। भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने यहां होल्कर स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में मयंक अग्रवाल (243) और अजिंक्य रहाणे (86) की बेहतरीन पारियों की मदद से पहली पारी में 6 विकेट पर 493 रनों का स्कोर

Advertisement
दोहरा शतक जमाने के बाद मयंक अग्रवाल को विराट कोहली ने पवेलियन से किया था ऐसा इशारा, वजह आई सामने ! I
दोहरा शतक जमाने के बाद मयंक अग्रवाल को विराट कोहली ने पवेलियन से किया था ऐसा इशारा, वजह आई सामने ! I (twiiter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Nov 16, 2019 • 01:00 PM

16 नवंबर। भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने यहां होल्कर स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में मयंक अग्रवाल (243) और अजिंक्य रहाणे (86) की बेहतरीन पारियों की मदद से पहली पारी में 6 विकेट पर 493 रनों का स्कोर पूरा किया। मयंक अग्रवाल के टेस्ट करियर का यह दूसरा दोहरा शतक है। इसके अलावा मयंक अग्रवाल का टेस्ट में यह उनके करियर का उच्चतम स्कोर है

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
November 16, 2019 • 01:00 PM

भले ही मयंक अग्रवाल अपने दोहरा शतक को तिहरा शतक में तब्दील नहीं कर पाए लेकिन अपनी पारी से हर किसी का दिल जरूर जीत लिया है।

Trending

इसके अलावा जब मयंक अग्रवाल ने दोहरा शतक जमाया तो पवेलियन में बैठे विराट कोहली को उन्होंने कुछ इशारा भी किया था। हालांकि उस समय किसी को नहीं पता चला कि आखिरकार कोहली बल्लेबाज मयंक को क्या कह रहे हैं। 

ऐसे में दोहरा शतक जमाने के बाद जब मयंक मीडिया से बात करने पहुंचे तो उन्होंने इस बारे में बात की और कहा कि जब मैंने दोहरा शतक जमाया तो कप्तान कोहली उनसे तिहरा शतक जमाने के लिए इशारों में कर रहे थे।

मयंक ने कहा कि जब कप्तान आपका सपोर्ट इस तरह से करता है तो आपके अंदर खुद व खुद बड़ा स्कोर बनानें की ललक पैदा हो जाती है। गौरतलब है कि दूसरी पारी में भी बांग्लादेश की टीम की हालत खराब है और 5 विकेट गिर चुके हैं। भारत से बांग्लादेश की टीम 237 रन पीछे हैं।

Advertisement

Advertisement