दोहरा शतक जमाने के बाद मयंक अग्रवाल को विराट कोहली ने पवेलियन से किया था ऐसा इशारा, वजह आई सामने ! I (twiiter)
16 नवंबर। भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने यहां होल्कर स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में मयंक अग्रवाल (243) और अजिंक्य रहाणे (86) की बेहतरीन पारियों की मदद से पहली पारी में 6 विकेट पर 493 रनों का स्कोर पूरा किया। मयंक अग्रवाल के टेस्ट करियर का यह दूसरा दोहरा शतक है। इसके अलावा मयंक अग्रवाल का टेस्ट में यह उनके करियर का उच्चतम स्कोर है
भले ही मयंक अग्रवाल अपने दोहरा शतक को तिहरा शतक में तब्दील नहीं कर पाए लेकिन अपनी पारी से हर किसी का दिल जरूर जीत लिया है।
इसके अलावा जब मयंक अग्रवाल ने दोहरा शतक जमाया तो पवेलियन में बैठे विराट कोहली को उन्होंने कुछ इशारा भी किया था। हालांकि उस समय किसी को नहीं पता चला कि आखिरकार कोहली बल्लेबाज मयंक को क्या कह रहे हैं।