Mayank Agarwal (Google Search)
11 दिसंबर,नई दिल्ली। टी-20 सीरीज के समापन के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज भी खेलनी है। इस सीरीज से पहले भारत को बड़ा झटका लगा है क्योंकि चोटिल ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन घुटने की चोट से उभर नहीं पाए हैं।
धवन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दिल्ली की टीम के लिए खेलते हुए चोटिल हो गए थे। जिसके बाद वह वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर हो गए थे और अब वनडे सीरीज में भी उनके खेलने की संभावनांए कम लग रही हैं।
बिजनेस स्टैंडर्ड की खबर के अनुसार धवन की जगह मयंक अग्रवाल को वनडे टीम में शामिल किया जा सकता है। मयंक फिलहाल कर्नाटक की टीम के लिए रणजी ट्रॉफी खेल रहे हैं।