Advertisement

Team India को लगा तगड़ा झटका, इंग्लैंड के खिलाफ T20 और ODI सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाएगा ये रफ्तार का सौदागर

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के शुरू होने से पहले टीम इंडिया के खेमे से जुड़ी एक बुरी खबर सामने आई है। भारतीय टीम का एक घातक गेंदबाज़ चोटिल होने के कारण ये सीरीज मिस करने वाला है।

Advertisement
Team India को लगा तगड़ा झटका, इंग्लैंड के खिलाफ T20 और ODI सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाएगा ये रफ्तार क
Team India को लगा तगड़ा झटका, इंग्लैंड के खिलाफ T20 और ODI सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाएगा ये रफ्तार क (Indian Cricket Team)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Jan 11, 2025 • 02:16 PM

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 22 जनवरी से पांच मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होने वाला है जिससे पहले टीम इंडिया के खेमे से जुड़ी एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, भारतीय टीम के रफ्तार के सौदागर कहे जाने वाले यंग घातक बॉलर मयंक यादव (Mayank Yadav) अब तक अपनी बैक इंजरी से उभर नहीं पाए हैं जिस वजह से वो इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे, किसी भी सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
January 11, 2025 • 02:16 PM

TOI की रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई से जुड़े एक सूत्र ने ये जानकारी देते हुए मयंक यादव की फिटनेस पर अपडेट दिया है। उन्होंने कहा, 'मयंक यादव पीठ की चोट से पीड़ित हैं और उनके इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए फिट होने की कोई संभावनाएं नहीं हैं। मयंक को 23 जनवरी को सौराष्ट्र के खिलाफ दिल्ली के दूसरे चरण के पहले रणजी मैच के लिए भी संभावित खिलाड़ियों में भी नामित नहीं किया गया है।'

Trending

गौरतलब है कि आईपीएल में अपनी रफ्तार से धूम मचाने के बाद मयंक यादव को दुनिया ने पहचाना था। मयंक एक के बाद एक 150 प्लस स्पीड से बॉलिंग करते हैं जिस वजह से ये अनुमान लगाए जाने लगे थे कि मयंक ही शोएब अख्तर की सबसे तेज इंटरनेशनल बॉल 161.3 KPH के रिकॉर्ड को तोड़ेंगे। हालांकि उनकी कमजोर फिटनेस अब उनके लिए सिरदर्द का कारण बन गई है।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

22 साल का ये तेज गेंदबाज़ अब तक देश के लिए सिर्फ 3 टी20 मैच खेल पाया है जिसमें उन्होंने कुल 4 विकेट चटकाए हैं। आपको बता दें कि उन्होंने साल 2024 में अक्टूबर के महीने में बांग्लादेश के खिलाफ अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था जिसके तीसरे मैच के बाद से ही वो अपनी इंजरी के कारण क्रिकेट के मैदान से दूर हो गए। हाल ही में उन्होंने अपने इंजरी के कारण साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुई टी20 सीरीज को भी मिस किया था। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि वो अब कितने समय में अपने फिटनेस हासिल करके मैदान पर वापसी करते हैं। गौरतलब है कि जल्द ही बीसीसीआई इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर सकती है।

Advertisement

Advertisement