आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के तेज गेंदबाज मयंक यादव ने अपनी गेंदबाज़ी से हर किसी को अपना दीवाना बना लिया है। 150 किमी प्रति घंटे से अधिक की गति वाली गेंदबाजी देखकर हर कोई हैरान है और अब तो बात ये चल रही है कि उन्हें जल्द से जल्द टीम इंडिया में शामिल किया जाए लेकिन एक सवाल जिसका जवाब इस समय हर कोई जानना चाहता है वो ये है कि इस तेज गेंदबाज की तेज गति के पीछे का राज क्या है?
इस सवाल का जवाब अब उनकी मां ममता यादव ने देने की कोशिश की है। मयंक की मां से उनकी डाइट संबंधी आदतों के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने खुलासा किया कि उनका बेटा पहले नॉन वेज खाता था लेकिन अब पिछले कुछ सालों में वो शाकाहारी बन गया है। इसके साथ ही मां को ये भी उम्मीद है कि उनका बेटा जल्द ही भारत के लिए भी खेलेगा।
मयंक की मां ममता ने आजतक से बातचीत में खुलासा किया, "मयंक अभी-अभी शाकाहारी बने हैं। पहले वो नॉन-वेज खाना खाते थे। वो पिछले 2 साल से शाकाहारी खाना खा रहे हैं। वो अपने डाइट चार्ट के आधार पर हमसे जो भी बनाने को कहते हैं, हम उनके लिए बनाते हैं। वो कुछ भी खास नहीं खाता, दाल, रोटी, चावल, दूध, सब्जी वगैरह, यही उसके खाने में शामिल है।''