Advertisement
Advertisement
Advertisement

कृष्ण भक्ति की वजह से छोड़ा नॉन वेज, मां ने किए मयंक यादव को लेकर बड़े खुलासे

आईपीएल 2024 में धमाकेदार प्रदर्शन से अपनी पहचान बनाने वाले मयंक यादव की मां ममता यादव ने अपने बेटे को लेकर कई खुलासे किए हैं।

Advertisement
कृष्ण भक्ति की वजह से छोड़ा नॉन वेज, मां ने किए मयंक यादव को लेकर बड़े खुलासे
कृष्ण भक्ति की वजह से छोड़ा नॉन वेज, मां ने किए मयंक यादव को लेकर बड़े खुलासे (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Apr 04, 2024 • 04:25 PM

आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के तेज गेंदबाज मयंक यादव ने अपनी गेंदबाज़ी से हर किसी को अपना दीवाना बना लिया है। 150 किमी प्रति घंटे से अधिक की गति वाली गेंदबाजी देखकर हर कोई हैरान है और अब तो बात ये चल रही है कि उन्हें जल्द से जल्द टीम इंडिया में शामिल किया जाए लेकिन एक सवाल जिसका जवाब इस समय हर कोई जानना चाहता है वो ये है कि इस तेज गेंदबाज की तेज गति के पीछे का राज क्या है?

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
April 04, 2024 • 04:25 PM

इस सवाल का जवाब अब उनकी मां ममता यादव ने देने की कोशिश की है। मयंक की मां से उनकी डाइट संबंधी आदतों के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने खुलासा किया कि उनका बेटा पहले नॉन वेज खाता था लेकिन अब पिछले कुछ सालों में वो शाकाहारी बन गया है। इसके साथ ही मां को ये भी उम्मीद है कि उनका बेटा जल्द ही भारत के लिए भी खेलेगा।

Trending

मयंक की मां ममता ने आजतक से बातचीत में खुलासा किया, "मयंक अभी-अभी शाकाहारी बने हैं। पहले वो नॉन-वेज खाना खाते थे। वो पिछले 2 साल से शाकाहारी खाना खा रहे हैं। वो अपने डाइट चार्ट के आधार पर हमसे जो भी बनाने को कहते हैं, हम उनके लिए बनाते हैं। वो कुछ भी खास नहीं खाता, दाल, रोटी, चावल, दूध, सब्जी वगैरह, यही उसके खाने में शामिल है।''

हालांकि, मयंक ने नॉन-वेज खाना क्यों छोड़ा, इसका जवाब उनके पास भी नहीं था लेकिन उन्होंने खुलासा किया कि इसके दो कारण हो सकते हैं जिनके बारे में वो जानती हैं। पहला कारण भगवान कृष्ण में उनकी आस्था थी और दूसरा ये कि उन्हें लगता था कि मांसाहारी भोजन अब उनके शरीर को सूट नहीं कर रहा है। ममता जी ने बोलते हुए कहा, "नॉन-वेज खाना उनके शरीर को ज्यादा सूट नहीं कर रहा है। उन्होंने हमें दो कारणों के बारे में बताया। पहला ये कि वो भगवान कृष्ण में विश्वास करने लगे थे, ये भी एक कारण हो सकता है। हमने उन्हें ये बताने के लिए मजबूर नहीं किया कि उन्होंने नॉनवेज खाना क्यों छोड़ा, उन्होंने कहा कि मैं जो कुछ भी कर रहा हूं उनके खेल और उनके शरीर के लिए अच्छा है।''

Also Read: Live Score

आईपीएल के शुरुआती चरण में मयंक के प्रदर्शन को देखकर कई पूर्व क्रिकेटरों ने उन्हें जल्द ही भारतीय टीम में शामिल करने की मांग की है। कुछ लोगों ने उन्हें जून में शुरू होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत के लिए खेलने का भी समर्थन किया है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि आगे के टूर्नामेंट में मयंक अपना धमाल जारी रख पाते हैं या नहीं।

Advertisement

Advertisement