न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से रोहित शर्मा बाहर, रिप्लेसमेंट के तौर पर इसे किया गया टीम में शामिल !
3 फरवरी। न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी टी-20 में रोहित शर्मा चोटिल हो गए थे जिसके कारण उन्हें रिटायरहर्ट होकर पवेलियन जाना पड़ा था। रोहित शर्मा फिर पूरे मैच में ना तो बल्लेबाजी कर पाए और ना ही फील्डिंग के लिए उतर
3 फरवरी। न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी टी-20 में रोहित शर्मा चोटिल हो गए थे जिसके कारण उन्हें रिटायरहर्ट होकर पवेलियन जाना पड़ा था। रोहित शर्मा फिर पूरे मैच में ना तो बल्लेबाजी कर पाए और ना ही फील्डिंग के लिए उतर पाए थे। ऐसे में हर तरफ एक ही चर्चा होनी लगी कि आखिर में उनकी चोट कितनी गंभीर हैं।
मैच के बाद केएल राहुल ने रोहित शर्मा के चोट को लेकर बात की और कहा कि रोहित की चोट ज्यादा गंभीर नहीं है लेकिन उन्हें पूरी तरह से फिट होने में कम से कम 2-3 दिन लगेंगे।
Trending
लेकिन अब अपडेट ये है कि रोहित शर्मा वनडे और टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। आखिरी टी-20 में पैर में लगी चोट को ठीक होने में कुछ समय और लगेंगे।
Life is either a daring adventure or nothing at all! pic.twitter.com/ILtwCSriSZ
— Mayank Agarwal (@mayankcricket) February 3, 2020
वैसे खबर है कि रोहित शर्मा की जगह वनडे सीरीज में मयंक अग्रवाल को रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया गया है। गौरतलब है कि 5 फरवरी से वनडे सीरीज का आगाज होना है।
#RohitSharma ruled out of remainder of #NewZealand tour with a calf injury, #MayankAgarwal to replace him in ODIs#INDvsNZ #Rohit
— Rahul Rawat (@rawatrahul9) February 3, 2020