Advertisement
Advertisement
Advertisement

'नफरत करने वालों के लिए', पति स्टुअर्ट बिन्नी के नया मुकाम हासिल करने पर मयंती लैंगर हुईं भावुक

टीम इंडिया के ऑलराउंडर स्टुअर्ट बिन्नी आए दिन किसी ना किसी बात को लेकर ट्रोल होते हैं। लेकिन अब स्टुअर्ट बिन्नी की पत्नी मयंती लैंगर ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है।

Advertisement
Cricket Image for Mayanti Langer Reacts After Stuart Binny Achieved 100 List A Games Milestone
Cricket Image for Mayanti Langer Reacts After Stuart Binny Achieved 100 List A Games Milestone (Image Source: Google)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Mar 01, 2021 • 01:27 PM

सोशल मीडिया कुछ खिलाड़ियों के लिए वरदान साबित होता है तो वहीं कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं जिन्हें बेवजह सोशल मीडिया पर ट्रोल का सामना करना पड़ता है। टीम इंडिया के ऑलराउंडर स्टुअर्ट बिन्नी आए दिन किसी ना किसी बात को लेकर ट्रोल होते हैं। लेकिन अब स्टुअर्ट बिन्नी की पत्नी मयंती लैंगर ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
March 01, 2021 • 01:27 PM

भारत की प्रमुख स्पोर्ट्स एंकर्स में से एक मयंती लैंगर ने 'हैटर्स' के नाम एक संदेश दिया है। स्टुअर्ट बिन्नी द्वारा 100 लिस्ट ए गेम्स का माइलस्टोन हासिल करने के बाद मयंती लैंगर भावुक नजर आईं और उन्होंने ट्विटर पर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी का एक स्क्रीनशॉट पोस्ट किया जहां उन्होंने पति को कैप्शन के साथ बधाई दी है।

Trending

मंयती ने लिखा, 'नफरत करने वालों के लिए, लेकिन मुख्य रूप से समर्थकों के लिए।' इसके अलावा मंयती ने पति की तारीफ करते हुए लिखा, 'एक 100 जिसे बनाने में 17 साल लगे हैं। जब तक आप कड़ी मेहनत और धैर्यता को जीवन में नहीं लाते तब तक यह शब्द केवल शब्द ही है। एक और उपलब्धि के लिए बधाई चैंपियन।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by mayantilangerbinny (@mayantilanger_b)

बता दें कि टीम इंडिया के लिए स्टुअर्ट बिन्नी की आखिरी उपस्थिति 2016 में वेस्टइंडीज दौरे के दौरान हुई थी। अब तक, उन्होंने भारत के लिए 6 टेस्ट, 14 वनडे और 3 T20I मैच खेले हैं। उन्होंने 24 विकेट लिए हैं और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सभी प्रारूपों में 400 से अधिक रन बनाए हैं।

Advertisement

Advertisement