हेडिंग्ले टेस्ट में मिली शर्मनाक हार के बाद टीम इंडिया की आलोचना शुरू हो गई है लेकिन इसी बीच लोकप्रिय स्पोर्ट्स प्रेजेंटर मयंती लैंगर भी सुर्खियों में आ गई हैं। मयंती ने भारत की हार के बाद एक तस्वीर शेयर की है जिसमें उनके पति स्टुअर्ट बिन्नी इंग्लिश तेज़ गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन की धुनाई करते हुए नजर आ रहे हैं।
लैंगर की इस इंस्टाग्राम स्टोरी ने क्रिकेट फैंस का ध्यान भी अपनी ओर खींच लिया है। उनकी ये इंस्टाग्राम स्टोरी 2014 में भारत के इंग्लैंड दौरे की एक तस्वीर है जिसमें उनके पति स्टुअर्ट बिन्नी ने टेस्ट डेब्यू पर शानदार पारी खेली थी। सबसे दिलचस्प बात ये है कि मयंती लैंगर ने अपनी इस पोस्ट का कोई भी कैप्शन नहीं दिया है।
इस तस्वीर में स्टुअर्ट जेम्स एंडरसन पर हावी नजर आ रहे हैं। अपने डेब्यू पर उन्होंने एंडरसन समेत बाकी इंग्लिश गेंदबाज़ों की भी धुनाई की थी। ऐसे में कई फैंस को लगता है कि मयंती लैंगर टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ अगले टेस्ट के लिए स्टुअर्ट बिन्नी जैसे तेज गेंदबाज ऑलराउंडर को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने का सुझाव देना चाह रही हैं।
