ब्रैंडन मैकुलम का आईपीएल में धमाका, टी- 20 में 9000 रन बनाने वाले दूसरे क्रिकेटर बने
8 अप्रैल, कोलकाता (CRICKETNMORE)। ईडन गॉर्डन में खेले जा रहे आईपीएल के तीसरे मैच में केकेआर ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है। स्कोरकार्ड पहले खेलने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के ओपनर बल्लेबाज ब्रैंडन मैक्कुलम ने धमाल
8 अप्रैल, कोलकाता (CRICKETNMORE)। ईडन गॉर्डन में खेले जा रहे आईपीएल के तीसरे मैच में केकेआर ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है। स्कोरकार्ड
पहले खेलने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के ओपनर बल्लेबाज ब्रैंडन मैक्कुलम ने धमाल मचा दिया और केवल 27 गेंद पर 43 रन बनाकर आउट हुए। सुनील नरेन ने बोल्ड आउट कर मैक्कुलम को पवेलियन भेजा।
Trending
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
ब्रैंडन मैक्कुलम ने अपनी इस पारी के दौरान टी- 20 क्रिकेट में एक खास रिकॉर्ड बना लिया है।मैक्कुलम टी- 20 क्रिकेट में 9000 रन बनानें वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले टी20 क्रिकेट में ये कारनामा सिर्फ यूनिवर्सल बॉस क्रिस गेल ने किया है।
गौरतलब है कि गेल इस समय टी- 20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा 110068 रन बनानें वाले बल्लेबाज हैं।
McCullum becomes the second player after Gayle to complete 9000 runs in T20s.
— Bharath Seervi (@SeerviBharath) April 8, 2018
T20's top run-getters:
11068 Gayle
9006* McCullum
8048 Pollard
7728 Shoaib Malik
7768 Warner#KKRvRCB #IPL2018