Advertisement
Advertisement
Advertisement

मैकुलम ने वर्ल्ड क्रिकेट में नये मानदंड स्थापित किये-साउथी

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउथी ने ब्रैंडन मैकुलम की तारीफ करते हुए कहा कि मैकुलम ने विश्व क्रिकेट में नये मानदंड स्थापित किये हैं जिसका दूसरा अनुसरण कर रहे हैं।

Advertisement
Brendon Mccullam
Brendon Mccullam ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 05, 2015 • 01:41 PM

मुम्बई, 05 मई (CRICKETNMORE) न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउथी ने ब्रैंडन मैकुलम की तारीफ करते हुए कहा कि मैकुलम ने विश्व क्रिकेट में नये मानदंड स्थापित किये हैं जिसका दूसरा अनुसरण कर रहे हैं। साउथी ने कहा, ‘‘उसने खेल को बदल दिया और अन्य टीमें भी ब्रैंडन जैसे हमलावर तेवर अपनाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कप्तानी में कुछ मानदंड स्थापित किये हैं जिनका दूसरा अनुसरण कर रहे हैं। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 05, 2015 • 01:41 PM

ब्रैंडन जिस तरह से आक्रामक मानसिकता के साथ चल रहा है अन्य उसको अपना रहे हैं।"विश्व कप में नौ मैचों में 15 विकेट लेने वाले साउथी ने न्यूजीलैंड क्रिकेट को आगे बढ़ाने का श्रेय मैकुलम को दिया। न्यूजीलैंड विश्व कप में उप विजेता रहा था।

Trending

साउथी ने कहा, ‘‘आज न्यूजीलैंड क्रिकेट जहां है, उसका श्रेय उनकी कप्तानी, उनके तेजतर्रार प्रकृति और खिलाड़ियों को अच्छी तरह से व्यवस्थित करने के उनके कौशल को जाता है। उनका मानव प्रबंधन बेजोड़ है। वह टीम में आक्रामकता लेकर आये उसी की वजह से आज टीम इस मुकाम पर है।" विश्व कप में साउथी ने बायें हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट के साथ खतरनाक जोड़ी बनायी थी। 

बोल्ट और ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क ने सर्वाधिक विकेट लिये थे। साउथी ने कहा कि उनके देश में तेज गेंदबाजी का परिदृश्य इस समय अच्छा दिख रहा है। आईपीएल में राजस्थान रायल्स की तरफ से खेलने वाले साउथी ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि अभी यह बहुत अच्छी स्थिति में है। कई युवा गेंदबाज आ रहे हैं और हमारे पास तेज गेंदबाजी में कई अच्छी प्रतिभाएँ हैं।"
एजेंसी

Advertisement

TAGS
Advertisement