पोर्ट ऑफ स्पेन (त्रिनिदाद), 17 फरवरी | न्यूजीलैंड के कप्तान और वर्ल्ड क्रिकेट में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए मशहूर ब्रैंडन मैक्लम ने वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ी विवियन रिचर्ड्स को अपना पसंदीदा क्रिकेट खिलाड़ी बताया है। समाचार एजेंसी सीएमसी के मुताबिक मैक्लम ने रिचर्ड्स को उनके समय का 'विश्व क्रिकेट का अगुवा' कहा है।
रिचर्डस को क्रिकेट के सबसे आक्रामक बल्लेबाजों की श्रेणी में गिना जाता है। उन्होंने 47 वनडो मैचों में 50.23 की औसत से रन बनाए हैं।
मैक्लम ने मंगलवार को कहा, "मेरे पसंदीदा क्रिकेट खिलाड़ी वेस्टइंडीज के सर विवियन रिचर्ड्स हैं। वह अपने समय से ही विश्व क्रिकेट के अगुवा रहे हैं। उनका बल्लेबाजी करने का करिश्माई अंदाज, वह जिस तरह से अपने आप को संभालते थे, उन्होंने जिस तरह से टीम की कप्तानी की वह वाकई लाजवाब है।"
उन्होंने कहा, "वह मेरे लिए सिर्फ पसंदीदा खिलाड़ी ही नहीं हैं बल्कि वह मेरे अब तक के सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। मैं उनसे कुछ समय पहले ही मिला था। कई बार आपका अपने हीरो से मिलना काफी खतरनाक होता है लेकिन हर बार नहीं। इस बार यह काफी अच्छा था। वह बहुत अच्छे इंसान हैं।"
एजेंसी