Advertisement
Advertisement

'मुझे पता था उन्हें भी इज़्ज़त नहीं मिलेगी', शोएब मलिक पर बोलते हुए मोहम्मद हफीज ने पीसीबी को घेरा

मोहम्मद हफीज ने शोएब मलिक पर बातचीत करते हुए पाकिस्तान क्रिकेट टीम की मैनेजमेंट को घेरा है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat September 19, 2022 • 13:28 PM
Cricket Image for 'मुझे पता था उन्हें भी इज़्ज़त नहीं मिलेगी', शोएब मलिक पर बोलते हुए मोहम्मद हफीज ने
Cricket Image for 'मुझे पता था उन्हें भी इज़्ज़त नहीं मिलेगी', शोएब मलिक पर बोलते हुए मोहम्मद हफीज ने (Shoaib Malik and Mohammad Hafeez)
Advertisement

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए पीसीबी ने अपनी स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। पाकिस्तान की टीम में अनुभवी ऑलराउंडर शोएब मलिक को जगह नहीं दी गई है। इस अनुभवी और स्टार ऑलराउंडर को सेलेक्टर्स के द्वारा नज़रअंदाज किए जाने के कारण पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी काफी भड़के हुए नज़र आ रहे हैं। पाकिस्तान के एक्सपर्ट्स का मानना है कि शोएब मलिक के विवादित ट्वीट के कारण उन्हें टी-20 वर्ल्ड कप के लिए नहीं चुना गया। अब इस मुद्दे पर मोहम्मद हफीज ने भी अपनी राय रखी है।

दरअसल, मोहम्मद हफीज ने पीसीबी को घेरते हुए कहा कि उन्होंने शोएब मलिक को पहले ही रिटायरमेंट लेने की सलाह दे दी थी। ऐसा उन्होंने इसलिए किया था क्योंकि उन्हें इस बात का अंदाज था कि अब शोएब मलिक को टीम में वह इज़्ज़त नहीं दी जाएगी जिसके वह योग्य हैं। उन्होंने कहा, 'शोएब मलिक ने पाकिस्तान क्रिकेट की लंबे समय तक सेवा की है। शोएब ने 21 या 22 साल अपनी फिटनेस रखी और देश का प्रतिनिधित्व किया। यह बिल्कुल भी आसान नहीं है, इसलिए उनकी जितनी तारीफ की जाए वो कम होगी।'

Trending


पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने बड़ा खुलासा किया। वह बोले, 'जब मैंने रिटायरमेंट की घोषणा की तब मैंने शोएब से भी रिटारयमेंट लेने को कहा था। ऐसा इसलिए क्योंकि मुझे लग गया था कि उन्हें भी वो इज़्ज़त नहीं मिलेगी जिसे सोचकर शोएब क्रिकेट खेलना चाहते हैं। लेकिन शायद उन्हें कहीं ना कहीं से यह उम्मीद थी कि ऐसा होगा जिसके लिए वह इंतजार करते रहे। पाकिस्तान की टीम में उनका सेलेक्शन ना होना काफी निराशाजनक हैं।'

Also Read: Live Cricket Scorecard

बता दें कि हाल ही में एशिया कप के फाइनल में पाकिस्तान की हार के बाद शोएब मलिक ने एक ट्वीट करते हुए पाकिस्तान टीम सेलेक्शन पर सवाल उठाए थे। शोएब ने अपने ट्वीट पर लिखा था कि 'हम लोग कब दोस्ती, पसंद-नापसंद कल्चर से बाहर आएंगे। भगवान हमेशा ईमानदारी की मदद करता है।'

Advertisement

Advertisement