IPL 2022: युजवेंद्र चहल करेंगे राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी, टीम के ट्विटर अकाउंट से हुआ है ऐलान !
Yuzvendra Chahal IPL: राजस्थान रॉयल्स के ट्विटर अकाउंट से भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज़ युजवेंद्र चहल को कप्तान बनाने का ट्वीट किया गया है।
Rajasthan Royals Captain: आईपीएल 15 के शुरू होने में कुछ ही दिनों का समय रह गया है, लेकिन इसी बीच राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के ट्विटर अकाउंट से एक चौकाने वाला ट्वीट शेयर किया गया है, जिसे पढ़कर फैंस हैरत में नज़र आ रहे हैं। दरअसल आईपीएल से पहले RR ने भारतीय टीम के स्टार स्पिन गेंदबाज़ युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को कप्तान बनाने का ट्वीट किया है जो कि अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
राजस्थान रॉयल्स के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से बुधवार (16 मार्च) को लगातार ही कई सारे ट्वीट किए गए हैं। जिनमें से एक में युजवेंद्र चहल की फोटो के साथ उन्हें कप्तान बनाने की बात लिखी गई थी। इतना ही नहीं एक अन्य ट्वीट के जरिए 10,000 रिट्वीट की शर्त पर जोस बटलर के साथ चहल के ओपनिंग करने की बात भी कही गई है। बात दें कि इन सभी ट्वीट्स को देखने के बाद फैंस हैरत में थे, लेकिन थोड़ी ही देर बाद सब साफ हो गया और सभी को ये पता चल गया कि राजस्थान के अकाउंट से ट्वीट खुद चहल ही कर रहे हैं।
Trending
दरअसल चहल ने हाल ही में राजस्थान रॉयल्स का ट्वीटर अकाउंट हैक करने की बात कही थी और अब उन्होंने अकाउंट का पासवर्ड प्राप्त कर लिया है। यही वज़ह है कि वो लगातार ही मज़ेदार ट्वीट कर रहे हैं। बता दें कि RR के अकाउंट से किए गए सभी ट्वीट और कुछ नहीं सिर्फ मज़ाक है जो कि यजुवेंद्र चहल ने किया है।
Meet RR new captain @yuzi_chahal pic.twitter.com/ygpXQnK9Cv
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) March 16, 2022
https://t.co/VrEeH2UZ0f pic.twitter.com/tvSMgoOjEG
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) March 16, 2022
ये भी पढ़े: पिच पर हथौड़ा चलाने लगे पैट कमिंस, LIVE मैच में दिखा अनोखा नज़ारा, देखें VIDEO
इस साल आईपीएल का आगाज़ 26 मार्च से चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले जाने वाले मुकाबले से होने वाला है। वहीं बात करें अगर राजस्थान रॉयल्स की तो वो अपने आईपीएल अभियान की शुरुआत 29 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले से करने वाली है।