Advertisement
Advertisement
Advertisement

पिच पर हथौड़ा चलाने लगे पैट कमिंस, LIVE मैच में दिखा अनोखा नज़ारा, देखें VIDEO

Pak vs Aus 2nd Test: कराची टेस्ट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस पिच की मरम्मत करते नज़र आ रहे हैं।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat March 16, 2022 • 14:02 PM
Cricket Image for पिच पर हथौड़ा चलाने लगे पैट कमिंस, LIVE मैच में दिखा अनोखा नज़ारा, देखें VIDEO
Cricket Image for पिच पर हथौड़ा चलाने लगे पैट कमिंस, LIVE मैच में दिखा अनोखा नज़ारा, देखें VIDEO (Watch Australia Captain Pat Cummins Tried To Repair Pitch With Hammer In Live Match Video Goes Viral)
Advertisement

Pak vs Aus Test: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच Karachi में खेला जा रहा दूसरा टेस्ट अब रोमांचक मोड़ पर पहुंचता नज़र आ रहा है। तीन मैचों की सीरीज में मेज़बान पाकिस्तान को बढ़त बनाने के लिए 506 रनों का टारगेट चेज करना है। इसी बीच अब सोशल मीडिया पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान Pat Cummins का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें ये दिग्गज खिलाड़ी पिच की मरम्मत करता नज़र आ रहा है।

दरअसल कराची टेस्ट के चौथे दिन (घटना के घटने) तक दोनों टीम ने कुल मिलाकर 316 ओवर डिलीवर कर दिए थे, जिस वज़ह से पिच पर काफी दरार उभर आई थी। यहीं कारण था ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस लाइव मैच के दौरान हाथ में हथौड़ा लिए पिच को पिटते हुए कैमरे में कैद हो गए और अब इसी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

Trending


इस वीडियो को पीसीबी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से फैंस के बीच शेयर किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पाकिस्तान की पारी के 53वें ओवर के दौरान पैट कमिंस ग्राउंड मैन की जगह खुद ही हाथ में हथौड़ा लिए जोर-जोर से मैदान को पिटते हुए उसकी मरम्मत करते हैं। यह कारण है कि अब ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है और फैंस इसे काफी लाइक, शेयर भी कर रहे हैं।

ये भी पढ़े: 'अबे यार' विकेटों पर बॉल लगने के बाद भी नहीं गिरी बेल्स, लकी साबित हुई इंग्लिश बल्लेबाज़, देखें VIDEO

बता दें कि खबर लिखे जाने तक पांचवें दिन के खेल में पाकिस्तान की टीम ने 506 रनों का पीछा करते हुए तीन विकेटों के नुकसान पर 277 रन बना लिए हैं। पाकिस्तान के लिए टीम के कप्तान बाबर आज़म मुख्य भूमिका में नज़र आ रहे हैं और उन्होंने अब तक 150 रन बना लिए हैं। पाकिस्तान को जीत के लिए अभी भी 53 ओवर में 229 रनों की जरूरत है।


Cricket Scorecard

Advertisement