Advertisement
Advertisement

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लेनिंग के मुताबिक, कोरोनावायरस का महिला क्रिकेट पर ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ेगा

मेलबर्न, 4 जून | विश्व कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम की कप्तान मेग लेनिंग इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि मार्च में विश्व कप जीतने के बाद महिला क्रिकेट में जो माहौल बना था उस पर कोविड-19 का

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma June 04, 2020 • 23:34 PM
Meg Lanning
Meg Lanning (IANS)
Advertisement

मेलबर्न, 4 जून | विश्व कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम की कप्तान मेग लेनिंग इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि मार्च में विश्व कप जीतने के बाद महिला क्रिकेट में जो माहौल बना था उस पर कोविड-19 का प्रभाव नहीं पड़ेगा।

क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने लेनिंग के हवाले से लिखा है, "मुझे नहीं लगता कि इसका कोई बड़ा प्रभाव पड़ेगा। सौभाग्य से यह हमारे लिए अंतिम बड़ा टूर्नामेंट था जो हमने खेला था।"

Trending


उन्होंने कहा, "यह सभी की यादों में बसा आखिरी पल है और यह काफी बड़ा टूर्नामेंट था। उम्मीद है कि यह जाया नहीं होगा।"

ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में भारत को 85 रनों से हरा खिताब जीता था।

उन्होंने कहा, "संसाधन उससे थोड़े बहुत कम होंगे जो पहले हुआ करते थे। हमें एक दूसरों की मदद करने के लिए कोचिग करनी होगी।"

लेनिंग ने उम्मीद जताई है कि न्यूजीलैंड में अगले साल फरवरी और मार्च में होने वाला वनडे विश्व कप तय कार्यक्रम के मुताबिक हो सकेगा।

लेनिंग ने कहा, "इस समय तो हमें लग रहा है कि विश्व कप तय कार्यक्रम के मुताबिक हो सकेगा, लेकिन हमें देखना होगा कि स्थिति कैसी रहती है।"
उन्होंने कहा, "हमारे पास इसे लेकर प्लान है लेकिन हमें साथ ही यह समझना होगा कि चीजें काफी जल्दी बदल सकती हैं।"
 


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement