Advertisement
Advertisement
Advertisement

महिलाओं के आईपीएल के पक्ष में हैं लेनिंग

कोलकाता, 2 अप्रैल | आस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मेग लेनिंग ने कहा कि महिला क्रिकेट को आगे ले जाने के लिए टी-20 प्रारूप काफी अहम है। उन्होंने साथ ही महिलाओं के आईपीएल की यह कहते हुए वकालत की

Advertisement
महिलाओं के आईपीएल के पक्ष में हैं लेनिंग
महिलाओं के आईपीएल के पक्ष में हैं लेनिंग ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Apr 02, 2016 • 08:33 PM

कोलकाता, 2 अप्रैल | आस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मेग लेनिंग ने कहा कि महिला क्रिकेट को आगे ले जाने के लिए टी-20 प्रारूप काफी अहम है। उन्होंने साथ ही महिलाओं के आईपीएल की यह कहते हुए वकालत की है कि इससे महिला क्रिकेट को काफी फायदा होगा।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
April 02, 2016 • 08:33 PM

लेनिंग ने वेस्टइंडीज के खिलाफ रविवार को होने वाले महिला टी-20 विश्व कप से पहले संवाददाता सम्मेलन में कहा, "टी-20 काफी अच्छा प्रारूप है। इससे काफी अच्छा माहौल बनता है और लोग इसे देखना पसंद करते हैं। पिछले कुछ सालों से टी-20 महिला क्रिकेट के लिए काफी फायदेमंद रहा है। हमें टेस्ट क्रिकेट खेलना पसंद है। इसमें कोई शक नहीं है कि टी-20 ने महिलाओं के खेल को आगे बढ़ाया है।"

लेनिंग ने कहा, "आस्ट्रेलिया में महिलाओं की बिग बैश लीग (बीबीएल) हुई थी। इंग्लैंड में सुपर लीग होती है। अगर महिलाओं का आईपीएल होता है तो यह खेल को काफी आगे ले जाएगा। हम इससे जुड़ना पसंद करेंगे।"

आस्ट्रेलिया रविवार को ईडन गार्डन्स स्टेडियम में वेस्इंडीज के खिलाफ अपना चौथा टी-20 विश्व कप खिताब जीतने उतरेगी। लेनिंग ने कहा कि उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ पूरी तैयारी कर ली है।

मैच के बारे मे लेनिंग ने कहा, "वेस्टइंडीज के पास कई ऐसी खिलाड़ी हैं जो मैच बदल सकती हैं। हमने उनके कुछ खिलाड़ियों के खिलाफ पूरी तैयारी कर ली है। हमारी टीम संतुलित है। हम इस समय अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं। हम यहां सिर्फ खिताब बचाने नहीं आए हैं बल्कि हम दूसरी टीमों की तरह जीतने आए हैं।"

उन्होंने कहा कि वह अपने विपक्षी को हल्के में नहीं ले रही हैं, "वेस्टइंडीज अच्छी क्रिकेट खेल रही है। हमें उनसे कड़े मुकाबले की उम्मीद है। वह निश्चित ही अच्छा प्रदर्शन करेंगी। हम शुरुआत से ही अच्छा खेलने की कोशिश करेंगे।"

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement