ऑस्ट्रेलिया की इस महिला क्रिकेटर ने एक साथ तोड़ दिया हाशिम अमला और विराट कोहली का यह रिकॉर्ड
6 सितंबर। ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मेग लैंनिंग ने क्रिकेट वर्ल्ड में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वनडे में सबसे तेज 13 शतक जमाने के मामले में मेग लैंनिंग वर्ल्ड क्रिकेट में पुरूष- महिला क्रिकेट...
6 सितंबर। ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मेग लैंनिंग ने क्रिकेट वर्ल्ड में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वनडे में सबसे तेज 13 शतक जमाने के मामले में मेग लैंनिंग वर्ल्ड क्रिकेट में पुरूष- महिला क्रिकेट इतिहास की पहली खिलाड़ी बन गई हैं।
मेग लैंनिंग ने 76 पारियों में ऐसा कारनामा वनडे में कर दिखाया है। पुरूष क्रिकेट की बात की जाए तो हाशिम अमला ने वनडे में 83 पारियों में 13 शतक जमाने में सफल रहे थे तो वहीं विराट कोहली ने 86 वनडे पारियों में यह कारनामा किया था।
Trending
वेस्टइंडीज महिला टीम के खिलाफ खेले गए पहले वनडे में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 178 रनों से हराकर 3 वनडे मैचों की सीरीज में 1- 0 की बढ़त बना ली है।
एंटीगा में खेले गए पहले वनडे में मेग लैंनिंग ने 145 गेंद पर 121 रनों की पारी खेली तो वहीं एलिसा हिली ने 106 गेंदों पर 122रनों की पारी खेली। दोनों महिला बल्लेबाजों की शानदार शतकीय पारी दम पर ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम यह वनडे मैच 178 रनों से जीतने में सफल रही।
दोनों महिला बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट के लिए 225 रनों की पार्टनरशिप हुई जिसके कारण ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 4 विकेट पर 308 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया था।
बाद में वेस्टइंडीज महिला टीम 37.3 ओवरों में केवल 130 रन ही बना सकी और ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम 178 रनों से मैच जीतने में कामयाब हो गई।
Guess who's the fastest to score 13 ODI Centuries!
— Female Cricket (@imfemalecricket) September 6, 2019
Hint: It's Neither Hashim Amla nor Virat Kohli.
Fewest Innings to 13 Centuries:
76: Meg Lanning
83: Hashim Amla
86: Virat Kohli#MegLanning pic.twitter.com/Ef8Wdizj3w