ऑस्ट्रेलिया की इस महिला क्रिकेटर ने एक साथ तोड़ दिया हाशिम अमला और विराट कोहली का यह रिकॉर्ड Images (Twitter)
6 सितंबर। ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मेग लैंनिंग ने क्रिकेट वर्ल्ड में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वनडे में सबसे तेज 13 शतक जमाने के मामले में मेग लैंनिंग वर्ल्ड क्रिकेट में पुरूष- महिला क्रिकेट इतिहास की पहली खिलाड़ी बन गई हैं।
मेग लैंनिंग ने 76 पारियों में ऐसा कारनामा वनडे में कर दिखाया है। पुरूष क्रिकेट की बात की जाए तो हाशिम अमला ने वनडे में 83 पारियों में 13 शतक जमाने में सफल रहे थे तो वहीं विराट कोहली ने 86 वनडे पारियों में यह कारनामा किया था।
वेस्टइंडीज महिला टीम के खिलाफ खेले गए पहले वनडे में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 178 रनों से हराकर 3 वनडे मैचों की सीरीज में 1- 0 की बढ़त बना ली है।