महिला बिग बैश लीग में मेग लेनिंग करेंगी मेलबर्न स्टार्स की कप्तानी
महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) के आने वाले संस्करण में मेग लेनिंग मेलबर्न स्टार्स की कप्तानी करेंगी। वह एलीसे विलानी से कप्तानी की जिम्मेदारी लेंगी जिन्होंने पिछले सीजन में टीम की कप्तानी की थी। लेनिंग ने शुरुआती दो...
महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) के आने वाले संस्करण में मेग लेनिंग मेलबर्न स्टार्स की कप्तानी करेंगी। वह एलीसे विलानी से कप्तानी की जिम्मेदारी लेंगी जिन्होंने पिछले सीजन में टीम की कप्तानी की थी। लेनिंग ने शुरुआती दो संस्करणों में टीम की कप्तानी की थी।
लेनिंग ने एक आधिकारिक बयान में कहा, "मैं एक बार फिर मेलबर्न स्टार्स की कप्तानी करने को तैयार हूं और विलानी ने जो काम किया है उसे आगे ले जाना चाहती हूं। कप्तान होना गर्व की बात है और हमारी टीम जिस तरह की लग रही है हम उससे काफी खुश हैं।"
Trending
उन्होंने कहा, "सबसे ज्यादा मैं इस बात से खुश और तैयार हूं कि हम दोबारा क्रिकेट खेलने जा रहे हैं।"
फ्रेंचाइजी ने ऑल-राउंडर भावी देवचंदा के साथ भी करार किया है।
देवचंदा को लेकर लेनिंग ने कहा, "भावी निश्चित तौर पर स्टार्स की टीम में नई हैं। हम उनके डब्ल्यूबीबीएल में आने से अच्छा महसूस कर रहे हैं। मुझे पूरा भरोसा है कि वह इस मौके का पूरा फायदा उठाएंगी।"