Bangladesh ODI Captain: मेहदी हसन मिराज (Mehidy Hasan Miraz) को अगले 12 महीने के लिए बांग्लादेश वनडे टीम का कप्तान बनाया गया है। अगले महीने श्रीलंका के खिलाफ होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज बतौर नियमित कप्तान उनकी पहली सीरीज होगी।
मेहदी के वनडे टीम के कप्तान बनने के बाद अब बांग्लदेश के तीनों फॉर्मेट्स में अलग-अलग कप्तान हैं। मेहदी को नजमुल हुसैन शांतो की जगह यह जिम्मेदारी सौंपी गई है जो अभी टेस्ट कप्तान हैं औऱ लिटन दास टी-20 इंटरनेशनल टीम के कप्तान हैं।
मेहदी ने कहा, "बोर्ड द्वारा मुझे यह जिम्मेदारी सौंपी जाना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है।" देश की टीम की कप्तानी करना किसी भी क्रिकेटर का सपना होता है और बोर्ड ने मुझ पर जो भरोसा दिखाया है, उसके लिए मैं आभारी हूं। मुझे इस टीम पर पूरा भरोसा है। हमारे पास निडर क्रिकेट खेलने की प्रतिभा और विश्वास है। मैं चाहता हूं कि हम आत्मविश्वास के साथ प्रदर्शन करें, बिना किसी बाधा के खेलें और देश के लिए अपना बेस्ट प्रदर्शन जारी रखें।"