बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने गुरुवार को मेहदी हसन मिराज को कप्तान नजमुल हसन शांतो का डिप्टी (उपकप्तान) घोषित कर दिया है। पूरी बांग्लादेशी टीम आज रात दुबई रवाना होगी, जहां वो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपने पहले मैच की तैयारी करेगी। उनका पहला मुकाबला पिछली बार की उपविजेता भारत से होगा।
मेहदी अब तक बांग्लादेश के लिए 103 वनडे खेल चुके हैं। हाल ही में उन्होंने वेस्टइंडीज दौरे पर टीम की कप्तानी भी की थी, जब नियमित कप्तान ग्रोइन इंजरी के चलते बाहर थे। टी20 सीरीज में लिटन दास कप्तान थे, जबकि वनडे और टेस्ट में मेहदी ने लीड किया था। टेस्ट सीरीज ड्रॉ रही, जबकि वनडे में बांग्लादेश का सूपड़ा साफ हो गया। हालांकि, उन्होंने टी20 सीरीज में शानदार वापसी करते हुए 3-0 से जीत दर्ज की।
तेज गेंदबाजी यूनिट को भी मजबूती दी गई है। हसन महमूद और खालिद अहमद टीम के साथ दुबई जाएंगे, लेकिन सिर्फ भारत के खिलाफ पहले मुकाबले तक ही टीम के साथ रहेंगे। बीसीबी ने गुरुवार को बयान जारी कर कहा, "हसन महमूद और खालिद अहमद शनिवार को दुबई रवाना होंगे, जहां वे चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड के साथ ट्रेनिंग करेंगे। भारत के खिलाफ 20 फरवरी को होने वाले पहले मैच के बाद ये दोनों गेंदबाज वापस लौट आएंगे।"