ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज़ और पूर्व कप्तान एरोन फिंच (Aaron Finch) ने शनिवार (13 जनवरी 2024) को अपना आखिरी बिग बैश लीग का मुकाबला खेला। जी हां, फिंच ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद अब BBL से भी संन्यास ले लिया है। उन्होंने मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए मेलबर्न स्टार्स के खिलाफ आखिरी टी20 मुकाबला खेला जिसके बाद मेलबर्न रेनेगेड्स ने अपने दिग्गज बल्लेबाज़ के सम्मान में जर्सी नंबर-5 (Aaron Finch Jersey) को भी रिटायर कर दिया है।
फिंच को मिला गार्ड ऑफ ऑनर
37 वर्षीय एरोन फिंच के लिए अपना फेयरवेल मैच काफी खास रहा क्योंकि यहां विपक्षी टीम यानी मेलबर्न स्टार्स ने उनका सम्मान करते हुए उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। फिंच एक बड़ी इनिंग खेलकर अपने दिन का और भी ज्यादा खास बना सकते थे, लेकिन वो ऐसा नहीं कर सके। इस मुकाबले में फिंच महज 3 गेंदों का सामना कर सके और शून्य के स्कोर पर आउट होकर वापस पवेलियन लौटे।
Aaron Finch Walks Out To Bat For The Last Time! #CricketTwitter #Australia #BBL13 #Melbourne pic.twitter.com/SLE2c2zuHs
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) January 13, 2024