ड्वेन ब्रावो ने मेलबर्न रनेगेड्स से तोड़ा नाता, बिग बैश लीग 2018-19 में इस टीम के लिए खेलेंगे
15 नवंबर,(CRICKETNMORE)। टी-20 क्रिकेट के सबसे खतरनाक ऑलराउंडरों में शुमार ड्वेन ब्रोवा बिग बैश लीग 2018-19 में मेलबर्न स्टार्स की टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। इससे पहले वह पिछले सीजन में मेलबर्न रनेगेड्स की टीम के लिए खेले
15 नवंबर,(CRICKETNMORE)। टी-20 क्रिकेट के सबसे खतरनाक ऑलराउंडरों में शुमार ड्वेन ब्रोवा बिग बैश लीग 2018-19 में मेलबर्न स्टार्स की टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। इससे पहले वह पिछले सीजन में मेलबर्न रनेगेड्स की टीम के लिए खेले थे। ब्रावो 7 हफ्ते तक चलने वाले पूरे टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध रहेंगे।
स्टार्स की टीम के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग हैं, जो आईपीएल में ब्रावो की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के भी कोच हैं। कहा जा रहा है की फ्लेमिंग ने ही ब्रावो को मेलबर्न स्टार्स की टीम मे शामिल होने के लिए राजी किया है।
Trending
नई टीम के साथ जुड़ने के बाद ब्रावो ने कहा, “बिंग बैश का समय फिर से आ गया है औऱ मैं मेलबर्न स्टार्स का प्रतिनिधित्व करने के लिए बहुत उत्सुक हूं। मैं स्टीफन फ्लेमिंग के साथ पहले भी काम कर चुका हूं, वहीं एक बेहतरीन कोच हैं और मुझे विश्वास है कि हम साथ मिलकर स्टार्स के लिए अच्छा का करेंगे।”
ब्रावो को टी-20 क्रिकेट में बहुत अनुव है। उन्होंने दो बार वेस्टइंडीज को वर्ल्ड चैंपियन बनाने में अहम किरदान निभाया है। साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल और ट्रिनिबागो नाइट राइडर्स को भी खिताब जितवाया है।
पिछले साल बिग बैश में ब्रावो ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 18 विकेट हासिल किए थे, जिसमें 28 रन देकर 5 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा है।
When a Champion becomes a Star....
— Melbourne Stars (@StarsBBL) November 15, 2018
Welcome to #TeamGreen @DJBravo47! https://t.co/lBe2NAY6DW pic.twitter.com/DTPQrwp6ke