पंजाब किंग्स ने शेख जाएद स्टेडियम में आईपीएल 2021 के 42वें मुकाबले में मुंबई इंडिंयंस को 136 रनों का लक्ष्य दिया है। मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और उनके गेंदबाज़ों ने उनका ये फैसला बिल्कुल सही साबित करते हुए पंजाब की टीम को 20 ओवर में सिर्फ 135 रन पर रोक दिया।
इस मैच की बात करें तो फैंस को उस समय एक मज़ेदार जंग देखने को मिली जब क्रुणाल पांड्या और दीपक हुडा आमने-सामने थे। इन दोनों खिलाड़ियों के बीच हुआ विवाद आज भी फैंस को याद है और यही कारण है कि फैंस इस मैच का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे क्योंकि उन्हें इन दोनों खिलाड़ियों को आमने-सामने देखने का मौका मिलने वाला था।
पंजाब की पारी का 13वां ओवर क्रुणाल पांड्या कर रहे थे और सामने बल्लेबाज़ी कर रहे थे दीपक हुडा। फैंस उम्मीद कर रहे थे कि हुडा इस ओवर में बड़े शॉट लगाएंगे लेकिन हुडा ने सभी को हैरान करते हुए सिर्फ सिंगल-डबल लेकर टीम का स्कोर आगे बढ़ाया। क्रुणाल के इस ओवर में हुडा और मार्क्रम की जोड़ी ने कुल 8 रन बटोरे।
Hooda vs krunal #MIvsPBKS pic.twitter.com/gUgLrIZ0iW
— Mayankchahal (@MayankChahal11) September 28, 2021