12 मई। जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा की शानदार गेंदबाजी के दम पर मुंबई इंडियंस चेन्नई सुपर किंग्स को फाइनल में 1 रन से हरा पाने में सफल रही। आखिरी 2 ओवर में सीएसके को जीत के लिए 18 रनों की दरकार था। ऐसे में बुमराह ने 19वां ओवर किया और ड्वेन ब्रावो को आउट कर मैच में रोमांच ला दिया।आखिरी ओवर में सीएसके को 9 रनों की दरकार थी। ऐसे में आखिर ओवर लसिथ मलिंगा ने की।
मलिंगा ने आखिरी ओवर कसी हुई गेंदबाजी की। आपको बता दें कि 20वें ओवर में वॉट्सन 80 रन बनाकर रन आउट हो गए। जिस समय वॉट्सन 80 रन आउट हुए उस समय सीएसके को जीत के लिए 2 गेंद पर 4 रनों की दरकार थी।
आखिरी गेंद पर सीएसके को 2 रन बनानें थे। ऐसे में शार्दुल ठाकुर को लसिथ मलिंगा ने एल्बी डब्लू आउट कर मुंबई इंडियंस को 1 रन से रोमांचक जीत दिला दी। मुंबई इंडियंसनचौथी दफा आईपीएल का खिताब जीतने में सफल रही है।