Advertisement

मैथ्यूज की गलती साइवर-ब्रंट को पड़ी बहुत भारी, एक्लेस्टोन ने स्टैंड इन कप्तान को किया रन आउट, देखें Video

WPL 2024 के छठे मैच में मुंबई इंडियंस की स्टैंड-इन कप्तान नट साइवर-ब्रंट यूपी वारियर्स के खिलाफ दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गयी।

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap February 28, 2024 • 21:56 PM
मैथ्यूज की गलती साइवर-ब्रंट को पड़ी बहुत भारी, एक्लेस्टोन ने स्टैंड इन कप्तान को किया रन आउट, देखें V
मैथ्यूज की गलती साइवर-ब्रंट को पड़ी बहुत भारी, एक्लेस्टोन ने स्टैंड इन कप्तान को किया रन आउट, देखें V (Image Source: Google)
Advertisement

वूमेंस प्रीमियर लीग 2024 के छठे मैच में मुंबई इंडियंस की स्टैंड-इन कप्तान नट साइवर-ब्रंट (Nat Sciver-Brunt) यूपी वारियर्स के खिलाफ दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गयी। ब्रंट को सलामी बल्लेबाज हेले मैथ्यूज (Hayley Matthews) की गलती के कारण रन आउट का शिकार होना पड़ा। मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 161 रन का स्कोर बनाया। 

पारी का 13वां ओवर करने आयी सोफी एक्लेस्टोन ने 5वीं गेंद हेले मैथ्यूज को फ्लाइटेड डाली। मैथ्यूज ने इसको कवर की ओर खेला और सहजता से एक रन के लिए दौड़ पड़ी। साइवर-ब्रंट गेंद को देख रही थी और रन नहीं लेना चाह रही थी। हालांकि उन्हें मैथ्यूज की वजह से रन लेने के लिए दौड़ना पड़ा क्योंकि सलामी बल्लेबाज क्रीज से बाहर आ गयी थी और अर्धशतक के नजदीक थी। चूंकि दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे क्रॉस कर चुके थे, एक्लेस्टोन जिन्हें गेंद पूनम खेमनार ने दी थी उन्होंने गेंदबाज के छोर को निशाना बनाने के बजाय चतुराई से गेंद को विकेटकीपर एलिसा हीली को दे दी। वो इसलिए था क्योंकि साइवर-ब्रंट बड़ा विकेट था। ब्रंट ने 14 गेंद में 2 चौको की मदद से 19 रन बनाये।

Trending


मुंबई की तरफ से सबसे ज्यादा रन हेले मैथ्यूज के बल्ले से निकले। उन्होंने 47 गेंद में 9 चौके और एक छक्के की मदद से 55 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा यास्तिका भाटिया ने 22 गेंद में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 26 रन बनाये। मैथ्यूज और यास्तिका ने पहले विकेट के लिए 50 (48) रन जोड़े।अमेलिया केर ने 16 गेंद में एक चौके और एक छक्के की मदद से 23 रन का योगदान दिया।  यूपी वारियर्स की तरफ से सबसे ज्यादा एक-एक विकेट सोफी एक्लेस्टोन, ग्रेस हैरिस और राजेश्वरी गायकवाड़ ने लिए।

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन: यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हेले मैथ्यूज, नट साइवर-ब्रंट (कप्तान), अमेलिया केर, पूजा वस्त्रकार, अमनजोत कौर, ईसी वोंग, सजना सजीवन, हुमैरा काजी, कीर्तन बालाकृष्णन, सायका इशाक। 

Also Read: Live Score

यूपी वारियर्स की प्लेइंग इलेवन: एलिसा हीली (विकेटकीपर/कप्तान), वृंदा दिनेश, ताहलिया मैकग्राथ, ग्रेस हैरिस, श्वेता सहरावत, किरण नवगिरे, पूनम खेमनार, दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लेस्टोन, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़। 


Cricket Scorecard

Advertisement