बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर औऱ प्रोड्यूसर विधु विनोद चोपड़ा के बेटे अग्नि चोपड़ा (Agni Chopra) को एमआई न्यूयॉर्क ने एमएलसी डोमेस्टिक प्लेयर ड्रॉफ्ट में 50,000 डॉलर यानी करीब 43 लाख रुपये में खरीदा है।
26 साल के ओपनिंग बल्लेबाज अग्नि 2023-24 रणजी सीजन में अपने 4 मैचों में 4 शतकों का रिकॉर्ड बनाकर साथ भारत में सुर्खियों में आए थे। इसके बाद वह मिजोरम के लिए मौजूदा रणजी सीजन में भी खेले। अग्नि ने 11 फर्स्ट क्लास मैच की 20 पारियों में 94.94 की औसत से 1804 रन बनाए।
बता दें कि अग्नि का जन्म मिशिगन के डेट्रॉयट में हुआ था, इस कारण अमेरिका की नागरिकता के आधार पर उन्हें डोमेस्टिक प्लेयर के रूप में योग्यता प्राप्त की। क्रिकबज की खबर के अनुसार बीसीसीआई की विदेशी पासपोर्ट धारकों को रणजी ट्रॉफी खेलने की अनुमति नहीं देने की नीति को लागू करने के मद्देनजर अग्नि ने यह फैसला लिया।