Mumbai Indians vs Delhi Capitals, IPL 2024 Dream 11 Team: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का 20वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच रविवार, 07 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा।
इस मुकाबले में आप ऋषभ पंत को कप्तान बना सकते हैं। पंत आपको बैटिंग और कीपिंग दोनों से ही पॉइंट्स दिलाएंगे। ऋषभ सीजन में अब तक 4 मैच खेल चुके हैं जिसके दौरान उन्होंने 158 की स्ट्राइक रेट से 152 रन ठोके हैं। खास बात ये है कि पंत फॉर्म में हैं और दो इनिंग में हाफ सेंचुरी भी लगा चुके हैं। पिछले मैच में उन्होंने 25 गेंदों पर 55 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी। इस कीपर बैटर ने टी20 फॉर्मेट में 4506 रन बनाए हैं। ऐसे में उन्हें कैप्टन के तौर पर चुनना एक अच्छा फैसला होगा। उपकप्तान के तौर पर आप डेविड वॉर्नर को चुन सकते हो। वॉर्नर 4 मैचों में 148 रन ठोक चुके हैं। इतना ही नहीं, टी20 फॉर्मेट में उनके नाम 12213 रन दर्ज हैं।
MI vs DC: मैच से जुड़ी जानकारी