IPL 2020: विश्व कप फाइनल के बाद सबसे बड़ी चीज है IPL फाइनल: कीरोन पोलार्ड
MI vs DC Final: इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 13 का आज फाइनल मुकाबला है। मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स की टीम ट्रॉफी के लिए एक दूसरे से इस सीजन में अंतिम बार टकराती हुई नजर आएंगी। मैच से पहले मुंबई
MI vs DC Final: इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 13 का आज फाइनल मुकाबला है। मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स की टीम ट्रॉफी के लिए एक दूसरे से इस सीजन में अंतिम बार टकराती हुई नजर आएंगी। मैच से पहले मुंबई इंडियंस के उपकप्तान कीरोन पोलार्ड ने आईपीएल फाइनल खेलने पर उत्साह जताया है।
कीरोन पोलार्ड ने कहा, 'फाइनल में खेल का दबाव ही कुछ और होता है। हर किसी को यह दबाव महसूस होता है। आप जीतना चाहते हैं और गलती नहीं करना चाहते हैं, लेकिन दिन के अंत में, आपको फाइनल को एक सामान्य खेल के रूप में लेने की कोशिश करनी होगी। बस बाहर जाओ, अपने आप को माहौल का पूरा आनंद लेने दें।'
Trending
पोलार्ड ने आगे कहा, 'जाहिर है, फाइनल के इस मैच के दौरान दर्शक मैदान पर मौजूद नहीं होंगे लेकिन इसके परिमाण का आनंद लेना चाहिए। यह एक आईपीएल फाइनल है, यह विश्व कप फाइनल के बाद सबसे बड़ी चीज है।' बता दें कि आईपीएल सीजन 13 में मुंबई और दिल्ली की टीम 3 बार टकरा चुकी हैं और तीनों बार ही मुंबई की टीम ने जीत दर्ज की है।
@IPL Final it is!#OneFamily #MumbaiIndians #MI #Dream11IPL #Dream11IPLFinal #MIvDC pic.twitter.com/bZGjuc5ecA
— Mumbai Indians (@mipaltan) November 10, 2020
आईपीएल हेड टू हेड मुकाबलों की बात करें तो अब तक मुंबई और दिल्ली की टीम 27 बार एक दूसरे से टकराई हैं जिसमें 15 बार मुंबई की टीम ने जीत दर्ज की है वहीं 12 बार दिल्ली की टीम ने मुकाबला जीता है। ऐसे में आज दोनों ही टीमों के बीच फाइनल में जबरदस्त जंग देखने को मिल सकती है। गौरतलब है कि यह दिल्ली कैपिटल्स का पहला आईपीएल फाइनल है।