MI vs RR IPL 2021: मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले जा रहे मुकाबले में में मुंबई की टीम ने ईशान किशन (Ishan Kishan) को प्लेइंग 11 से बाहर किया है। प्लेइंग 11 से बाहर होने के बावजूद ईशान किशन को डग आउट में बैठकर मस्ती करते हुए देखा गया।
मुंबई इंडियंस के बॉलिंग कोच शेन बॉन्ड लाइव मैच के दौरान इंटरव्यू दे रहे थे। इस दौरान डग आउट में बैठे ईशान किशन को जिमी नीशम के साथ मिलकर गेंदबाजी कोच की टांग खींचते हुए देखा गया। शेन बॉन्ड के इंटरव्यू के दौरान ईशान किशन ने मस्ती करते हुए उनपर बर्फ के टुकड़ों फेंके और जिमी नीशम के साथ मिलकर ठहाके लगाए।
जिमी नीशम को ईशान किशन को बर्फ के टुकड़े देते हुए देखा गया। ईशान किशन और जिमी नीशम के बार-बार परेशान किए जाने के बावजूद शेन बॉन्ड इंटरव्यू देते रहे। वहीं जब कमेंटेटर ने उनसे इस मस्ती से जुड़ा सवाल पूछा तब शेन बॉन्ड ने कहा कि शायद वह मुझपर बर्फ के टुकड़े फेंक रहे हैं। यह वीडियो काफी फनी था जो अब काफी चर्चा में है।
.@JimmyNeesh and @ishankishan51 having fun with #Shanebond
— Flash(@Naniricci45) April 29, 2021
#MIvsRR #IPL2021 pic.twitter.com/h5JhnrDznZ