Advertisement

पाकिस्तान T20I सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम की घोषणा, रचिन रविंद्र-ग्लेन फिलिप्स समेत 6 खिलाड़ी IPL के चलते बाहर

New Zealand vs Pakistan T20I Series: पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली पांच टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने 15 सदस्यीय टीम को घोषणा कर दी है। माइकल ब्रेसवेल (Michael Bracewell) को इस सीरीज के न्यूजीलैंड...

Advertisement
पाकिस्तान T20I सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम की घोषणा, रचिन रविंद्र-ग्लेन फिलिप्स समेत 6 खिलाड़ी IPL क
पाकिस्तान T20I सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम की घोषणा, रचिन रविंद्र-ग्लेन फिलिप्स समेत 6 खिलाड़ी IPL क (Image Source: AFP)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 11, 2025 • 08:07 AM

New Zealand vs Pakistan T20I Series: पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली पांच टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने 15 सदस्यीय टीम को घोषणा कर दी है। माइकल ब्रेसवेल (Michael Bracewell) को इस सीरीज के न्यूजीलैंड का कप्तान बनाया गया है। पिछले साल पाकिस्तान दौरे पर ब्रेसवेल ने न्यूजीलैंड टीम की कप्तानी की थी और सीरीज 2-2 से ड्रॉ हुई थी। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 11, 2025 • 08:07 AM

ब्रेसवेल को मिचेल सैंटनर की गैरमौजूदगी में यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। जो आईपीएल प्रतिबद्धताओं के लिए डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, ग्लेन फिलिप्स और रचिन रविंद्र के साथ भारत में होंगे।

Also Read

ब्रेसवेल ने हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ चार विकेट लिए और दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत के खिलाफ फाइनल में तूफानी अर्धशतक लगाया और गेंदबाजी में विराट कोहली और अक्षर पटेल का अहम विकेट लिया। 

सिलेक्टर्स ने तेज गेंदबाजों के वर्कलोड को ध्यान में रखते हुए काइल जैमीसन और विल ओ'रुर्के को केवल सीरीज के पहले तीन मैचों के लिए ही टीम में शामिल किया है। मैट हेनरी जो चोट के चलते भारत के खिलाफ फाइनल में नहीं खेल पाए थे, चौथे और पांचवें टी-20 मैच के लिए टीम में वापसी करेंगे। 

बेन सियर्स हैमस्ट्रिंग की चोट से उबर चुके हैं जबकि स्पिनर ईश सोढ़ी ने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से बाहर रहने के बाद वापसी की है। केन विलियमसन टीम का हिस्सा नहीं हैं, क्योंकि वह सिलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं थे। 

हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में खेलने वाले बेवोन जैकब्स भी आईपीएल के चलते टीम का हिस्सा नहीं है। 

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पांच टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज 6 मार्च को क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल में होने वाले पहले मैच से शुरू होगी।

पाकिस्तान के खिलाफ 5 टी-20 मैचों की सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम

Also Read: Funding To Save Test Cricket

माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), फिन एलन, मार्क चैपमैन, जैकब डफी, जैक फॉल्क्स (चौथा और पांचवां मैच), मिच हे, मैट हेनरी (चौथा और पांचवां मैच), काइल जैमीसन (पहले तीन मैच), डेरिल मिचेल, जिमी नीशम, विल ओ'रूर्के (पहले तीन मैच), टिम रॉबिन्सन, बेन सियर्स, टिम सीफर्ट, ईश सोढ़ी

Advertisement

Advertisement