क्रिकेटर्स जितना अपने क्रिकेट को लेकर चर्चा में रहते हैं उतना ही वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी छाए रहते हैं। आज हम आपको एक ऐसे क्रिकेटर की लाइफ के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने अपनी असिस्टेंट के साथ अफेयर के चलते अपना सुखी परिवार बिखेर लिया। जी हां, आपने बिल्कुल सही समझा हम बात कर रहे हैं ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड कप विनर खिलाड़ी माइकल क्लार्क की।
माइकल ने लगभग सात की शादी को खत्म करते हुए अपनी पत्नी को तलाक दे दिया। क्लार्क ने अपनी वाइफ काइली से 2012 में शादी की थी, शादी के बाद दोनों की केल्सी ली नाम की बेटी हुई जो अभी चार साल की है। दोनों ने आपसी समझ और रजामंदी के बाद एक दूसरे से अलग होने का फैसला किया।
अब आप जानना चाहेंगे कि सात साल तक ये रिश्ता काफी अच्छा चल रहा था लेकिन अचानक से ऐसा क्या हुआ जिसके चलते क्लार्क ने अपनी दुनिया ही तबाह कर ली। तो चलिए आपको पर्दे के पीछे की कहानी बताते हैं। दरअसल, साल 2018 में ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में ये खबर आई थी कि माइकल क्लार्क का अपनी असिस्टेंट से अफेयर चल रहा है।
