Advertisement

क्लार्क को वर्ल्ड कप के दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने की स्वीकृति मिली

ऑस्ट्रेलिया के चोटिल बल्लेबाज माइकल क्लार्क को बिना किसी अभ्यास मैच के आगामी वर्ल्ड कप के दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने की

Advertisement
Michael Clarke
Michael Clarke ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 09, 2015 • 07:37 AM

सिडनी/नई दिल्ली, 06 जनवरी (CRICKETNMORE) । ऑस्ट्रेलिया के चोटिल बल्लेबाज माइकल क्लार्क को बिना किसी अभ्यास मैच के आगामी वर्ल्ड कप के दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने की स्वीकृति मिल गई है। क्लार्क भारत के खिलाफ मौजूदा टेस्ट श्रृंखला के एडिलेड में खेले गए पहले मैच के लिए समय पर चोट से उबर गए थे लेकिन मैच के अंतिम दिन उनकी हैमस्ट्रिंग में दोबारा चोट लग गई और वह बाकी श्रृंखला से बाहर हो गए। उन्हें हालांकि वर्ल्ड कप के लिए आस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टीम में जगह मिलने की संभावना है जिसे सोमवार तक दुबई में आईसीसी के पास भेजा जाना है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 09, 2015 • 07:37 AM

एक स्थानीय समाचार पत्र के अनुसार, ‘‘हैमस्ट्रिंग सर्जरी से उबरने के लिए उसके पास काफी कम समय है लेकिन इसके बावजूद माना जा रहा है कि क्लार्क को टीम में जगह मिल जाएगी क्योंकि नियमों के अनुसार चोटिल खिलाड़ी को टूर्नामेंट के दौरान बदला जा सकता है।’’ आस्ट्रेलिया की ओर से 238 वनडे खेलने वाले क्लार्क ने कहा था कि उनके 14 फरवरी को एमसीजी पर इंग्लैंड के खिलाफ आस्ट्रेलिया के पहले मैच के लिए फिट होने की संभावना काफी कम है और इसका मतलब हुआ कि वह अभ्यास मैचों के लिए भी फिट नहीं हो पाएंगे। क्लार्क को 21 फरवरी को ब्रिसबेन में बांग्लादेश या चार मार्च को पर्थ में अफगानिस्तान की कमजोर टीमों के खिलाफ वापसी का मौका मिल सकता है लेकिन इससे उन्हें उन्हें अपनी फिटनेस साबित करनी होगी।

Trending

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द

 

Advertisement

TAGS
Advertisement