माइकल क्लार्क का भारत के खिलाफ आगे के मैचों में खेलना संदिग्ध
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क का भारत के खिलाफ आगे होने वाले टेस्ट सीरीज के मैचों से बाहर हो गए हैं
एडिलेड/नई दिल्ली, 13 दिसंबर (हि.स.) । ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क का भारत के खिलाफ आगे होने वाले टेस्ट सीरीज के मैचों से बाहर हो गए हैं । रोमांचक मैच में ऑस्ट्रेलिया की 48 रन की जीत के बाद क्लार्क ने कहा, ‘‘मेरा स्कैन हुआ है। नतीजे काफी अच्छे नहीं हैं और मुझे श्रृंखला में आगे हिस्सा लेने में संघर्ष करना पड़ सकता है।’’
क्लार्क ने कहा, ‘‘संभवत: यही सही है कि मैं इस बारे में बात नहीं करूं क्योंकि दुनिया मुझे टीवी पर काफी रोता हुआ दे चुकी है।’’ पिछले कुछ समय से पीठ की चोट से जूझ रहे क्लार्क भारत की दूसरी पारी के 44वें ओवर में दायें पैर की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण लड़खड़ाने लगे जिसके बाद उन्हें स्कैन के लिए अस्पताल ले जाना पड़ा। क्लार्क ने पिछले महीने के अंत में बाउंसर सिर में लगने के बाद बल्लेबाज फिलिप ह्यूज की मौत के सदमे के बीच टीम की शानदार अगुआई की। क्लार्क ने पीठ की तकलीफ के बावजूद पहली पारी में शतक जड़ा लेकिन इसके बाद से उन्हें चोट से परेशान देखा गया।
Trending
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द