वर्ल्ड कप फाइनल के बाद वन डे क्रिकेट से संन्यास लेंगे माइकल क्लार्क
रविवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले वर्ल्ड कप 2015 के फाइनल मुकाबले के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान माइकल क्लार्क वन डे क्रिकेट
मेलबर्न/28 मार्च (CRICKETNMORE) । रविवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले वर्ल्ड कप 2015 के फाइनल मुकाबले के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान माइकल क्लार्क वन डे क्रिकेट अलविदा कह देंगे। यह क्लार्क के वन डे करियर का आखिरी मैच होगा।
2003 में अपने वन डे करियर की शुरूआत करने वाले 33 वर्षीय माइकल क्लार्क ने फाइनल मैच की पूर्व संध्या पर आज प्रैस कॉफ्रेंस में यह घोषणा करी। हालांकि क्लार्क ने कहा कि वह अभी टेस्ट क्रिकेट खेलते रहेंगे।
Trending
क्लार्क ने कहा कि कल मैं ऑस्ट्रेलिया की तरफ से अपना आखिरी वन डे मैच खेलूंगा। मैं आप सभी लोगों का शुक्रगुजार और आभारी हूं और अभी मुझे पता चला है कि कल में अपना 245वां वन डे मैच खेलूंगा। इतने मैचों में अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए बहुत ही गर्व औऱ सम्मान की बात है। मैं उन खिलाड़ियों का भी आभारी हूं जिनके साथ खेलने का मुझे सौभाग्य प्राप्त हुआ।
क्लार्क ने 73 वन डे मैचों में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी करी है जिसमें से 49 मैचों में टीम को जीत मिली है। क्लार्क ने अब तक खेले गए 244 वन डे मैचों में 44.42 की औसत से 7907 रन बनाए हैं, जिसमें 8 शतक औऱ 57 अर्धशतक शामिल हैं।
गौरतलब है कि क्लार्क काफी लंबे समय से लगातार चोटों से परेशान चल रहे हैं। भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच में हैमस्ट्रिंग इंजरी के बाद क्लार्क टेस्ट और ट्राई सीरीज से बाहर हो गए थे। ऑपरेशन के बाद वर्ल्ड कप में उनकी वापसी हुई हालाकिं वह चोट पूरी तरह से ठीक नहीं होने के कारण ऑस्ट्रेलिया की तरफ से वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला नहीं खेल पाए थे। वन डे से संन्यास के बाद क्लार्क टेस्ट क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे। क्लार्क ने 108 टेस्ट मैचों में 50.79 की शानदार औसत से 8432 रन बनाए हैं जिसमें 28 शतक औऱ 27 अर्धशतक शामिल हैं।